टीकाकरण के महा अभियान को मिला गरीबों के मसीहा सोनू सूद का साथ, लांच किया ‘संजीवनी- टीका जिंदगी का’

Sonu Sood

गरीबों और मजदूरों के लिए मसीहा बनकर सामने आए बॉलीवुड अभिनेता सोनू सूद ने कोरोना की वैक्सीन लगवा ली है। उन्होंने बुधवार को पंजाब के अमृतसर के अस्पताल में टीका लगवाया। इस दौरान सोनू सूद ने कोरोना के टीके को लेकर जागरूकता बढ़ाने के लिए शुरू किए गए ‘संजीवनी- टीका जिंदगी का’ लॉन्च किया।

सोनू सूद ने लांच किया ‘संजीवनी- टीका जिंदगी का’

इस बारे में बोलते हुए सोनू सूद ने कहा, “मैं इस अभियान को शुरू करना चाहता था, क्योंकि मुझे लगता है कि लोगों में जागरूकता लाना बहुत जरूरी है, जो अभी भी सोच रहे हैं कि क्या उन्हें टीका लगवाना चाहिए या नहीं। परिवार के सदस्यों को अपने बड़े लोग, जो टीकाकरण के योग्य हैं, उन्हें आगे करना चाहिए।”

यह भी पढ़ें- सुप्रीम कोर्ट के चीफ जस्टिस से जुड़ी 10 खास बातें, जो शायद आपको नहीं होंगी पता

उन्होंने कहा, “मैं पंजाब के अलावा कई राज्यों में देख चुका हूं, वैक्सीन को लेकर लोगों में जागरूकता का काम ज्यादा नहीं किया जा रहा है, बहुत से गांवों में देखने को मिल रहा है कि लोगों में अभी कोरोना के टीके को लेकर एक डर का माहौल है, ऐसे लोगों के लिए जागरूकता ही सबसे अच्छा तरीका है। सोनू सूद ने कहा कि हम इस अभियान के तहत बहुत से शिविर लगवाएंगे। यह एक आंदोलन है, जिसे हम जागरूकता बढ़ाने के लिए शुरू करने की कोशिश कर रहे हैं।”

(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें। आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं। अगर आप डेलीहंट या शेयरचैट इस्तेमाल करते हैं तो हमसे जुड़ें।)