Accident: तेज रफ्तार ट्रक ने ऑटो में मारी टक्‍कर, 12 की मौत

यूपी के शाहजहांपुर में सुबह हुआ हादसा, सीएम ने व्यक्त की संवेदना

0

Accident: उत्तरप्रदेश के शाहजहांपुर में गुरुवार की सुबह दिल दहला देने वाले रोड एक्सींडेंट में 12 लोगों की जान चली गयी. हादसा उस समय हुआ जब यहां के मदनापुर थानांतर्गत दमगड़ा गाँव से कई श्रद्धालु विक्रम ऑटो से गंगा स्नान करने के लिए जा रहे थे. उसी दौरान तेज रफ्तार ट्रक ने अनियंत्रित होकर ऑटो में जबरदस्त टक्कर मार दी. इस हादसे के बाद मौके पर कोहराम मच गया.

इस दर्दनाक हादसे पर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने संवेदना जताई है. प्रत्याक्षदर्शियों के अनुसार ऑटो में 12 महिलाएं व पुरुष सवार थे. हादसे में ऑटो चालक समेत सभी की मौत हो गई. हादसे के बाद ट्रक चालक फरार हो गया. दुर्घटना की जानकारी मिलने के बाद जिलाधिकारी उमेश प्रताप सिंह, पुलिस अधीक्षक अशोक कुमार मीणा और जलालाबाद विधायक हरिप्रकाश वर्मा मौके पर पहुँच गए. वहीं, पुलिस ने ट्रक को कब्जे में लेकर घटना की जांच शुरू कर दी है.

आटो के परखच्चे उड़े

ग्रामीणों के अनुसार दमगड़ा गांव के लोग ऑटो से गंगा स्नान करने फर्रुखाबाद के पांचाल घाट जा रहे थे. इसी बीच बरेली – फर्रुखाबाद हाईवे पर अल्हागंज के गांव सुगसुगी के पास सामने से तेज रफ्तार से आ रहे ट्रक ने ऑटो को टक्कर मार दी. टक्कर इतनी जोरदार थी कि ऑटो के परखच्चे उड़ गए. उसमें सवार 12 लोगों की मौके पर ही मौत हो गई. मरने वालों में आठ पुरुष, तीन महिलाएँ और एक किशोर शामिल है.

…तो बच जाती जान

ग्रामीणों ने बताया कि ट्रक की टक्कर के बाद ऑटो में सवार आधा दर्जन लोग सड़क पर गिर गये थे. इनकी जान बच सकती थी, लेकिन ट्रक इन्हें रौंदते हुए ऊपर से गुजर गया. इसके बाद लोगों की भीड़ जुटने पर चालक ट्रक छोड़कर भाग निकला. पुलिस अधीक्षक अशोक कुमार मीणा ने बताया कि शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेजकर ट्रक को कब्जे में ले लिया गया है. चालक को पकड़ने के लिए एक टीम लगा दी गई थी जिसके बाद चालक भी गिरफ्तार हो गया है.

Also Read:  National Voters Day: मतदान करने की दिलाई शपथ

मरने वाले लोग

इस हादसे में मरने वाले लोगों में लालाराम पुत्र वेदराम, पुत्तुलाल पुत्र वेदराम, सियाराम पुत्र माखनलाल, सुरेश पुत्र माखनलाल, लंकुश पुत्र चंद्रपाल, ऑटो चालक अनंतराम पुत्र नेत्रपाल, वसंता पत्नी नेत्रपाल, मनीराम पुत्र सीताराम, पोथीराम पुत्र नोखेलाल, आदेश पुत्र ऋषिपाल उम्र 17 वर्ष, रूपा पत्नी लंकुश और रम्पा उर्फ रामकली पत्नी ऋषिपाल शामिल हैं. हादसे की खबर मिलते ही इनके परिवारों में मातम पसर गया.

 

 

 

 

 

 

Leave A Reply

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. Accept Read More