थर-थर कांप रहे थे पाकिस्तान के विदेश मंत्री, कहा- अभिनंदन को जाने दें नहीं तो भारत कर देगा हमला
मार्च 2019 में विंग कमांडर अभिनंदन वर्धमान को पाकिस्तान ने इसलिए रिहा नहीं किया था क्योंकि वह भारत के साथ रिश्ते नहीं बिगाड़ना चाहता था बल्कि डर था। डर इस बात का कि अगर अभिनंदन को आजाद नहीं किया गया, तो भारत हमला बोल देगा।
भारतीय वायुसेना के विंग कमांडर अभिनंदन वर्धमान की घर वापसी को लेकर पाकिस्तानी सांसद अयाज सादिक ने यह खुलासा किया है। इस सांसद ने बताया कि अभिनंदन की रिहाई न होने पर भारत, पाकिस्तान पर हमले के लिए तैयार बैठा था।
शेर अभिनंदन छोड़ने के मामले को लेकर पाकिस्तान असेंबली के पूर्व स्पीकर शादीक का आया बयान।अभिनंदन के मामले को लेकर भारत उस रात 9बजे पाकिस्तान पर हमला कर देता। 🇮🇳🇮🇳🇮🇳🇮🇳🇮🇳@narendramodi @ImranKhanPTI pic.twitter.com/I4rBeBcIOE
— धनंजय सिंह (@ds2902911gmail1) October 29, 2020
इसलिए छोड़ देना चाहिए-
अयाज ने दावा किया है कि अभिनंदन की रिहाई को लेकर प्रधानमंत्री इमरान खान और विदेश मंत्री शाह महमूद कुरैशी खौफ में थे। कुरैशी ने यहां तक कहा था कि भारत पाकिस्तान पर हमला करने वाला है और इसलिए अभिनंदन को छोड़ना जरूरी है।
साथ ही अयाज ने कहा कि हिंदुस्तान हमला नहीं करने वाला था। सरकार को सिर्फ घुटने टेककर अभिनंदन को वापस भेजना था।
यह भी पढ़ें: विंग कमांडर अभिनंदन की कॉकपिट में वापसी, उड़ाया मिग-21
यह भी पढ़ें: अभिनंदन को मारने के लिए पाकिस्तान ने रची थी ये साजिश!
[better-ads type=”banner” banner=”104009″ campaign=”none” count=”2″ columns=”1″ orderby=”rand” order=”ASC” align=”center” show-caption=”1″][/better-ads]