आरोग्य सेतु ने लाखों लोगों को दिया कोरोना का अलर्ट, बनाया अनोखा रिकॉर्ड
कोरोना वायरस को लेकर छिड़ी जंग में एक ओर जहां सरकार लॉकडाउन खोलने पर विचार कर रही है तो वहीं दूसरी तरफ कोरोना के आंकड़ों में ज़बरदस्त उछाल देखने को मिला है। पिछले 24 घंटों में 4213 मामलों ने सबको चौंका दिया है।
इसके साथ ही केंद्र सरकार ने बताया कि कुछ खास जगहों पर कोरोना के मामलों में बढ़ोतरी देखी गई है। इसके साथ ही सरकार ने इस बात पर भी जोर दिया कि अब कोरोना किसी भी हाल में तीसरे स्टेज में नहीं पहुंचे।
इसके साथ ही सरकार ने यह भी कहा कि कोरोना वायरस का पता लगाने वाला ऐप आरोग्य सेतु सुरक्षित है और इसे लोगों की निजता की सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए तैयार किया गया है। यह कोविड-19 के खिलाफ भारत की लड़ाई में महत्वपूर्ण भूमिका निभा रहा है।
आरोग्य सेतु ऐप से निजता का हनन नहीं-
स्वास्थ्य मंत्रालय के संयुक्त सचिव लव अग्रवाल ने बताया, ‘आरोग्य सेतु मोबाइल ऐप ने कोविड-19 के खिलाफ लड़ाई में महत्वपूर्ण योगदान दिया है। ऐवप को इस हिसाब से बनाया किया गया है कि इससे लोगों की निजता भंग न हो।’
करीब 9.8 करोड़ लोग आरोग्य सेतु ऐप डाउनलोड कर चुके हैं। लव अग्रवाल ने कहा कि आरोग्य सेतु ऐप की मदद से कोविड-19 के लगभग 697 संभावित ‘हॉटस्पॉट’ की पहचान की गई।
स्वास्थ्य मंत्रालय के संयुक्त सचिव ने बताया कि जल्द ही आरोग्य सेतु का इस्तेमाल करने वालों की संख्या 10 करोड़ तक पहुंच जाएगी। और इसने पांच करोड़ लोगों तक तेजी से पहुंचकर सबसे तेज ऐप होने का विश्व रिकॉर्ड कायम किया है।
यह भी पढ़ें: कर लो आरोग्य सेतु एप्प डाउनलोड, ई-पास का करेगा काम!
यह भी पढ़ें: जाने क्या है आरोग्य सेतु एप, कैसे करता है कोरोना से लड़ने में मदद
[better-ads type=”banner” banner=”104009″ campaign=”none” count=”2″ columns=”1″ orderby=”rand” order=”ASC” align=”center” show-caption=”1″][/better-ads]