दीपिका मेरी स्टाइल आइकॉन हैं : आंचल

0

धारावाहिक ‘दिल बफरिंग’ में एबी के रूप में नजर आने वाली अभिनेत्री आंचल मुंजाल का कहना है कि अभिनेत्री दीपिका पादुकोण उनकी स्टाइल आइकॉन हैं। आंचल ने एक बयान में कहा, “मेरी स्टाइल आइकॉन दीपिका पादुकोण हैं।

also read : Diwali spcial : भरोसेमंद पैकर्स से पैक करवाएं दिवाली gift

मुझे उनका एयरपोर्ट लुक बेहद भाता है

वह खुद को जिस तरह से रखती हैं, वह मुझे बेहद पसंद हैं। सबसे खास, मुझे उनका एयरपोर्ट लुक बेहद भाता है, जो मेरे लिए एयरपोर्ट डायरी की तरह है। उनका स्टाइल बेहद सरल और शानदार है। मुझे उनकी यही बात सबसे अधिक पसंद है।”

also read : OMG : इस दीवाली खरीदें सिर्फ ‘एक रुपये’ में सोना…

उनमें एक खास शाही अंदाज झलकता है

आंचल का कहना है कि यदि मौका मिला तो वह दीपिका या करीना कपूर की बायोपिक में काम करना चाहेंगी।उन्होंने कहा, “फिल्म ‘पद्मावती’ में उनका लुक बेहद आकर्षक है। वह हर प्रकार से रानी की तरह लगती हैं और उनमें एक खास शाही अंदाज झलकता है।”

also read : आरुषि को अधूरा न्याय, हत्यारा कौन?

बायोपिक में काम करके बेहद सम्मानित महसूस करूंगी

आंचल ने कहा, “उन्होंने अपनी प्रतिभा से इंडस्ट्री में अपनी पहचान बनाई है। मैं उनकी बायोपिक में काम करके बेहद सम्मानित महसूस करूंगी।”

also read : फिर प्रद्युम्न जैसा कोई मासूम न हो हत्या का शिकार : वरुण

डिजिटल प्लेटफॉर्म यूट्यूब और फेसबुक पर भी प्रसारित होता है

करीना कपूर के बारे में उन्होंने कहा, “करीना जिस तरह से अपने निजी और पेशेवर जीवन में संतुलन बनाए रखती हैं, वह सराहनीय है। मुझे उनकी शैली और व्यक्तित्व पसंद है। वह बेहद खूबसूरत हैं।”
आंचल ने ‘वी आर फैमली’, ‘आरक्षण’, ‘घायल वंस अगेन’ और तमिल की ‘सेई’ जैसी फिल्मों में काम किया है।’दिल बफरिंग’ बिंदास चैनल के साथ ही डिजिटल प्लेटफॉर्म यूट्यूब और फेसबुक पर भी प्रसारित होता है।

(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें। आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं।)

Leave A Reply

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. Accept Read More