OMG : इस दीवाली खरीदें सिर्फ ‘एक रुपये’ में सोना…

0

अक्टूबर माह की शुरुआत के साथ ही त्योंहारों का भी आगाज हो चुका हैं। हिन्दू रिवाजों के अनुसार सोने का बहुत महत्व हैं और अगर बात त्योहार की हैं तो सोने की खरीद तो लाजमी हैं। और फिर अगर मौका दीवाली और धनतेरस का हो तो सोने की खरीद की बात न हो ये कैसे हो सकता हैं। दीवाली के मौके में देश में सबसे अधिक सोना खरीदा जाता हैं।

एक रुपये का भी सोना खरीद सकते हैं

धनतेरस और दिवाली पर सोना खरीदना शुभ माना जाता है। लोगों का यह भी मानना है कि इससे सम्पीन्नदता आती है। हालांकि पैसे की कमी के कारण बड़ी संख्या में लोग ऐसा नहीं कर पाते हैं। आज हम ऐसे उपाय बता रहे हैं, जिनके जरिए कोई भी आसानी से इन अवसरों पर सोना खरीद सकता है। इसके लिए हजार और लाख नहीं, बल्कि एक रुपया भी चलेगा।आप पेटीएम के प्लेटफॉर्म का उपयोग करते हुए एक रुपये का भी सोना खरीद सकते हैं।

also read : आरुषि को अधूरा न्याय, हत्यारा कौन?

बिना किसी चार्ज के 100 फीसदी इंश्योरेंस हो जाता है

पेटीएम के जरिए यह सोना एमएमटीसी-पीएएमपी से कभी भी कहीं से भी एक रुपए से लेकर जितने रुपए का आप चाहें, खरीद सकते हैं। अच्छी बात यह है कि छोटे मूल्यस और मात्रा में आपका यह सोना मुफ्त में एमएमटीसी-पीएएमपी स्टोर-लॉकर में जमा होता जाएगा, जिसका बिना किसी चार्ज के 100 फीसदी इंश्योरेंस हो जाता है। गौरतलब है कि एमएमटीसी भारत सरकार का उपक्रम है।

पेटीएम इस समय ‘दिवाली गोल्ड सेल’ लेकर आया है

पेटीएम गोल्डी की शुद्धता की 100 फीसदी गारंटी होती है और एक ग्राम होते ही आपके गोल्डड की डिलिवरी आपके आदेश पर हो जाएगी। डिलिवरी 1, 2, 5, 10, 20 ग्राम के सिक्कों में होती है। इसके साथ ही पेटीएम अपने प्लेटफॉर्म से डिजिटल ट्रांजैक्शन करने पर कैशबैक के रूप में डिजिटल गोल्ड लेने का विकल्प भी आपको देता है। पेटीएम इस समय ‘दिवाली गोल्ड सेल’ लेकर आया है। इसके तहत ग्राहक धनतेरस पर गोल्डफेस्ट प्रोमो कोड का इस्तेमाल करके कम से कम 10,000 रुपये की खरीद पर 3 फीसदी अतिरिक्त पेटीएम गोल्ड पा सकते हैं।

also read : फिर प्रद्युम्न जैसा कोई मासूम न हो हत्या का शिकार : वरुण

बुलियन इंडिया के जरिए भी आप सोना खरीद सकते हैं

पेटीएम गोल्ड के अलावा बुलियन इंडिया के जरिए भी आप सोना खरीद सकते हैं, हालांकि यह कम से कम 300 रुपये का होना चाहिए। फिनकर्व बुलियन प्राइवेट लिमिटेड कंपनी की सब्सिडियरी कंपनी- बुलियन इंडिया भी एमएमटीसी-पीएएमपी की तरह आपके सोने को सुरक्षित लॉकर में रखती है। यह बीमित भी होता है। यहां भी वॉलेट में जमा हो रहे सोने की आप जब चाहें, होम डिलीवरी ले सकते हैं।आपके पास अब आसान किस्तों पर भी सोना खरीदने का विकल्पी है।

ईएमआई पर सोना खरीदने का मौका दे रहा है

मुथूट फाइनेंस के साथ ही तनिष्क जैसे कई ज्वैसलर्स आपको ये विकल्पे देते हैं। तनिष्क से 10 महीनों की किस्तोंक पर सोना खरीदा जा सकता है। गोल्ड हार्वेस्ट स्कीम के तहत कंपनी आपको न सिर्फ ईएमआई पर ज्वैलरी देती है, बल्किक इस स्कीम के तहत खास डिस्काउंट भी दिया जाता है। इसी तरह, मुथूट फाइनेंस अपनी ‘स्वपर्णवर्षम’ स्कीोम के तहत ईएमआई पर सोना खरीदने का मौका दे रहा है। अगर आप फिजिकल गोल्डर नहीं लेना चाहते हैं तो गोल्ड् ईटीएफ में निवेश कर सकते हैं।

(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें। आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं।)

Leave A Reply

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. AcceptRead More