आमिर खान ने दंगल को लेकर पाकिस्तान को दिया करारा जवाब, कहा नहीं कटेगा कोई भी सीन
आमिर खान ने फिल्म दंगल को पाकिस्तान में रिलीज को लेकर कहा है कि फिल्म बिना किसी कट के रिलीज की जाए। अन्यथा फिल्म को रिलीज न किया जाए। बता दें कि फिल्म में राष्ट्रगान और तिरंगे को लेकर पाकिस्तान ने आपत्ति जताई थी, और फिल्म से दोनों सीन को कट करने को कहा था। लेकिन आमिर खान ने फिल्म से किसी भी सीन को कट करने से मना कर दिया है।
जिसके बाद महाराष्ट्र सरकार ने आमिर खान को बधाई दी है। साथ ही खबरों की मानें तो सरकार नमे आमिर खान के लिए एक प्रस्ताव जारी किया है। इस प्रस्ताव को विपक्ष के नेता धनंजय मुंडे ने सदन में पेश किया था। मालूम हो कि फिल्म दंगल के क्लाइमेक्स सीन में राष्ट्रगान बजता है जब गीता फोगाट अपने प्रतिद्वंदी से लड़ रही होती हैं।
Also read : मुस्लिम परिवार ने पेश की मिसाल, दे दी खुद की जमीन पर मंदिर बनाने की इजाजत
जिसको लेकर पाकिस्तान का कहना था कि फिल्म से ये सीन हटाए जाएं तभी वहां रिलीज होगी। जिसपर आमिर खान ने फिल्म से किसी भी तरह की छेड़छाड़ करने से साफ मना कर दिया। फिल्म में जब जब आमिर को एक कमरे में बंद कर दिया जाता है जबकि गीता फोगट रेस्लर से लड़ रही होती हैं।
बैकग्राउंड में राष्ट्रीय गान की धुन सुनने से महावीर फोगट को पता चलता है कि उनकी बेटी मैच जीत गई है। इस सीन में काफी भावनात्मक पंच है और इसी वजह से यह फिल्म का अहम हिस्सा बनता है। हालांकि पाकिस्तानी सेंसर बोर्ड इस सीन को फिल्म में नहीं चाहती है।एक अंदरूनी सूत्र से मिली जानकारी के मुताबिक- यह फिल्म खेल पर आधारित बायोपिक है जिसका पाकिस्तान का प्रत्यक्ष या अप्रत्यक्ष रूप से कोई भी लेना देना नहीं है।