आम आदमी पार्टी की ‘खास पार्टी’ में 12 हजार की थाली!
दिल्ली सरकार के एक साल पूरे होने पर जो जश्न मनाया गया और उसमें पैसे को पानी की तरह बहाया गया, उसका खुलासा होने पर खुद को आम आदमी बताने वाले लोग सफाई पेश करने में लगे हुए हैं। दरअसल मामला केजरीवाल सरकार के एक साल पूरे होने की खुशी में दी गई आलीशान पार्टी का है।
बताया जा रहा है कि पार्टी में खाने की एक-एक थाली की कीमत 12 हजार रुपए तक थी। जिस पार्टी की बात हो रही है वो पार्टी कहीं और नहीं बल्कि दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल के घर पर दी गई थी। जिसमें सरकार के मंत्री समेत पार्टी के कार्यकर्ताओं ने शिरकत की थी।
पार्टी में ककितना पैसा खर्च हुआ है इसका अंदाजा इस बात से लगाया जा सकता है कि जो पार्टी मनाई गई है उसमें जो पैसा पे किया गया है उसका एक बिल सामने आया है। जिसमें पार्टी में परोसी गई तीस थालियों के लिए 12 हजार 20 रुपये प्रति थाली के हिसाब से 3 लाख 60 हजार 600 रुपये चार्ज किए गए हैं। 36 हजार 60 रुपये के सर्विस चार्ज समेत कुल बिल तकरीबन 4 लाख का बना है।
Also read : शौक पूरा करने के लिए बनाई वेबसाइट, और कमाने लगे करोड़ों रुपए
ये जश्न सीएम के घर पर 12 फरवरी 2016 को आयोजित की गई थी। अब इस पार्टी को लेकर विपक्षी दलों ने निशाना साधना शुरू कर दिया है। साथ ही होने वाले एमसीडी चुनाव में बीजेपी समेत अन्य पार्टियों को एक मुद्दा मिल गया है जिसे भुनाने की पूरी कोशिश बीजेपी करेगी।
इस मुद्दे पर दिल्ली बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष मनोज तिवारी ने कहा कि उन्हें सुनकर हैरानी हुई कि मुझे भरोसा ही नहीं हुआ। मुझे लगा कि ये रकम 1200 रुपये प्रति प्लेट होगी लेकिन ये 12 हजार रुपये से भी ज्यादा थी जो कि करदाताओं का पैसा है। फिलहाल आम आदमी पार्टी ने इस आरोप को बेबुनियाद बताया है। उप-मुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया ने बिल जारी करने वाले वेंडर के खिलाफ जांच के आदेश दिये हैं। उनका कहना है कि जांच पूरी होने तक बिल नहीं चुकाया जाएगा।