यूपी के पीलीभीत में बाघ ने किया किसान पर हमला, मौत
पीलीभीत टाइगर रिजर्व (पीटीआर) के माला वन रेंज में बाघ के हमले में एक किसान की मौत हो गई। अधिकारियों ने यह जानकारी बुधवार को दी। गजरौला थाना क्षेत्र अंतर्गत पिपरिया करम गांव निवासी सुखवीर सिंह पर मंगलवार शाम को हमला उस वक्त हुआ, जब वह माला वन रेंज के पास से अपने घर की तरफ जा रहे थे।
मृतक के परिजनों ने वन विभाग से मुआवजे की मांग की, लेकिन वन अधिकारी उनके बातों से सहमत नहीं हुए। अधिकारी का कहना है कि जहां हमला हुआ वो वन परिसर के लगभग एक किलोमीटर भीतर हुआ है।
पीलीभीत टाइगर रिजर्व (पीटीआर) के उपनिदेशक नवीन खंडेवाल ने कहा कि वन विभाग की टीम ने घटनास्थल का मुआयना किया है।
उन्होंने कहा, “हालांकि, हमने बाघ के मूवमेंट पर नजर रखने के लिए इलाके में कैमरा ट्रैप लगाने के लिए फील्ड फोर्स की तैनाती की है। हमने ग्रामीणों से अपनी सुरक्षा के लिए वन क्षेत्र में प्रवेश नहीं करने की अपील भी की है।
यह भी पढ़ें: अयोध्या में सितारों की रामलीला को देखेंगे मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ
यह भी पढ़ें: मल्हनी के महाभारत में उतरेंगे बाहुबली धनंजय सिंह, निर्दलीय ठोकेंगे ताल
यह भी पढ़ें: बीच सड़क सीवर के पानी से नहाने लगे सपाई, लोग भी रह गए दंग