कैंची से वार कर दस साल के बच्चे को किया लहूलुहान
किसी तरह लोगों ने हमलावर के चंगुल से बच्चे के बचाया
दूध लेने जा रहे बालक को रोक किसी बात पर अचानक मनबढ़ युवक ने देखते ही देखते कैंची से कई वार कर उसे लहूलुहान कर दिया. गर्दन, हाथ, पीठ और सिर में कई जगह गहरे जख्म के चलते गंभीर रूप से जख्मी बालक को मंडलीय अस्पताल में भर्ती कराया गया हैं वहीं पुलिस ने आरोपित हमलावर को गिरफ्तार कर लिया है। घटना वाराणसी के लोहता थाना क्षेत्र के धमरिया मोहल्ले में रविवार को हुई.
कैसे हुई घटना …
बताया गया कि हरपालपुर स्थित दीन मस्तान शाह की मजार के पास सुहेल का पुत्र इमरान फारूकी रहता है. वह सुबह घर से दूध लेने धमरिया गया था. इस दौरान रास्ते में उसे अख्तर नामक मनबढ़ युवक ने रोक लिया. वह इमरान से कुछ बातें करने लगा. इसी बीच अपने पास रखे कैंची लेकर अख्तर इमरान को उसे धमकाने लगा. इमरान के कुछ कहने पर अख्तर अचानक हमलावर हो उठा. देखते ही देखते वह बालक पर कैंची से हमला करने लगा.
धूम मचा रहा है सोशल मीडिया पर मोये-मोये…
किसी तरह लोगों ने हमलावर के चंगुल से बच्चे के बचाया
चाकू के वार से जख्मी बच्चे की चीख सुनकर आसपास के लोगों की नजर गई तो वे उसे बचाने दौड़ पड़े. लोगों ने हमलावर को पकड़कर किसी तरह बच्चे को बचाया. भीड़ बढ़ने लगी तो हमलावर अख्तर वहां से भाग निकला. सूचना पाकर वहां इमरान के परिजन पहुंच गए.स्थानीय लोगों की मदद से लहूलुहान इमरान को पास केनिजी अस्पताल ले जाया गया. बच्चे की हालत गंभीर देख चिकित्सक ने प्राथमिक उपचार के बाद उसे मंडलीय अस्पताल के लिए रेफर कर दिया. बच्चे के गले, सिर और हाथ पर कैंची से कई जगह जख्म हैं. हमलावर अख्तर मनबढ़ प्रवृत्ति का है.उसने किस बात पर हमला किया इसे लेकर तरह-तरह की चर्चाएं हैं. पुलिस आरोपित से पूछताछ कर रही है.