…जब DM को चप्पल से आर्शीवाद देने पहुंचा बाबा, लोगो ने किया ये हाल
तमिलनाडु के सलेम जिला मुख्यालय पर सोमवार को उस समय हड़कंप मच गया जब एक व्यक्ति शिकायत निवारण बैठक के दौरान जिलाधिकारी के पास चप्पल लेकर पहुंच गया। व्यक्ति की पहचान कांचनचमपत्ति के अरुमुगम के रूप में हुई है। घटना के समय राजस्व अधिकारी आर सुकुमारन के साथ जिला कलेक्टर रोहिनी रामदास भाजीभाकरे फरियादियों से शिकायती पत्र ले रही थीं।
चप्पल निकाली और कलेक्टर की ओर बढ़ने लगा
बताया जा रहा है कि अरुमुगम पहले लाइन में लगा था लेकिन बाद वह फरियादियों के वेष में मीटिंग हॉल में घुस गया। अंदर जाते ही उसने अपनी एक चप्पल निकाली और कलेक्टर की ओर बढ़ने लगा। चप्पल लेकर डीएम के पास जाता देख लोग आश्चर्यचकित रह गए और उसे रास्ते में ही रोक लिया। एक पुलिस अधिकारी ने कहा, ‘वह चप्पल लेकर जा रहा था लेकिन वहां मौजूद कर्मचारियों ने उसे रोक लिया।
Also Read : आज से ‘मिशन कर्नाटक’ पर मोदी, ताबड़तोड़ 3 रैलियां करेंगे
‘ बाद में फरियादियों ने उसकी पिटाई भी कर दी। घटना की सूचना पाकर पुलिसकर्मी भी मौके पर पहुंचे। पुलिस ने बताया कि कठोर कार्रवाई की चेतावनी देने के बाद भी अरुमुगम वहां से जाने को तैयार नहीं था। बाद में उसे घसीटकर बाहर ले जाया गया। अरुमुगम को पहले सलेम टाउन पुलिस स्टेशन ले जाया गया जहां उसने दावा किया कि वह एक डॉक्टर है।
भक्तों के सिर पर चप्पल रखकर आशीर्वाद देता है
पुलिस के काफी पूछताछ के बाद अरुमुगम ने कहा कि वह एक बाबा है और भक्तों के सिर पर चप्पल रखकर आशीर्वाद देता है। इस बीच पुलिस का मानना है कि वह इनमें से दोनों ही नहीं है। उन्होंने कहा कि अरुमुगम की स्थिति देखकर लगा है कि उसका मानसिक संतुलन ठीक नहीं है। उन्होंने बताया कि जांच के बाद उसके खिलाफ मामला दर्ज किया जाएगा।
(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें। आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं।)