कंगना पर टूटा दुखों का पहाड़, इस करीबी शख्स का निधन…
बॉलीवुड अभिनेत्री और मंडी से सांसद कंगना रनौत पर दुख का पहाड़ टूट गया है, जिसमें उनकी नानी इंद्राणी ठाकुर का निधन हो गया है. इस बात का खुलासा अभिनेत्री ने सोशल मीडिया अकाउंट पर किया है. जिसमें उन्होने बताया है कि, उनकी दिल के सबसे करीब रही उनकी नानी ने बीती रात अपनी अंतिम सांस ली थी. नानी के निधन से अभिनेत्री का पूरा परिवार शोक में डूब गया है, वही कंगना ने कई पोस्ट साझा कर अपना दुख जाहिर किया है, इस पोस्ट को देखकर उनके फैन्स भी काफी भावुक हो गए हैं.
नानी के निधन पर स्टोरी लगा बयां किया दर्द
नानी के निधन पर कंगना ने अपने इंस्टाग्राम पर स्टोरी साझा की है, जिसमें उन्हें उनकी नानी के साथ देखा जा सकता है. पहली तस्वीर में वे नानी से बात करते समय खुलकर हंसती हुई नजर आ रही हैं. इस तस्वीर को साझा करते हुए कंगना इमोशनल लाइन लिखी है. इसमें अभिनेत्री ने लिखा है कि, ”कल मेरी नानी इंद्राणी ठाकुर का देहांत हुआ,सारा परिवार शोक में है, कृपया उनके लिए प्रार्थना करें”
कंगना ने नानी के खासिय़त में लिखी ये पंक्तियां..
वही दूसरी पोस्ट में नानी के बारे में बताते हुए लिखा है कि, मेरी नानी एक असाधारण महिला थीं, उनके 5 बच्चे थे. नाना के पास सीमित संसाधन थे, फिर भी उन्होंने सुनिश्चित किया कि उनके सभी बच्चे अच्छे इंस्टीट्यूट में उच्च शिक्षा हासिल करें और उन्होंने जोर दिया कि उनकी विवाहित बेटियों को भी काम करना चाहिए और अपना खुद का करियर बनाना चाहिए. यहां तक कि उनकी बेटियों को भी सरकारी नौकरी मिली जो उन दिनों एक दुर्लभ उपलब्धि थी. उनके सभी 5 बच्चों महिलाओं समेत सभी का अपना करियर था. उन्हें अपने बच्चों के करियर पर बहुत गर्व था.’
100 साल बाद किसी पर नहीं रही निर्भर
वही तीसरी पोस्ट में कंगना ने लिखा है कि, हम अपनी नानी जी के काफी आभारी है, मेरी नानी जी 5 फीट 8 इंच लंबी थी जो एक पहाड़ी महिला के लिए बहुत रेयर होता है, मुझे उनकी हाइट, हेल्थ और मेटाबॉलिज्म मिला है. मेरी नानी जी इतनी स्वस्थ और जीवंत थी कि, 100 साल के ऊपर होने के बाद भी सारा काम खुद ही किया करती थी.
Also Read: निकाह के बंधन में बंधी बिग बॉस ओटीटी 3 की ”आला गर्ल”
ब्रेन स्टोक से हुई मौत- कंगना
इसके बाद चौथी और अंतिम पोस्ट में कंगना तस्वीर के साथ लिखा है कि, ”कुछ दिन पहले वो अपना काम कर रही थी और उन्हें ब्रेन स्टोक आ गया. जिसके कारण वो बिस्तर पर पड़ी रही और उस स्थित में उनके लिए ये बेहद दर्दनाक था. उन्होने एक शानदार जीवन जीया है और हम सभी के लिए वे एक प्रेरणा बन गयी हैं. वो हमेशा हमारे डीएनए और हमारी उपस्थिति में रहेगी और उन्हें हमेशा याद रखा जाएगा.”