वाराणसी के लोहता थाना क्षेत्र के कुशवाहा नगर स्थित बेसमेंट में फर्नीचर और बिल्डिंग मैटेरियल्स की दुकान में बुधवार की देर रात भीषण आग लग गई. इससे लाखों के सामान जलकर नष्ट हो गये. इस घटना के बा काफी देर तक अफरातफरी मची रही.
Also Read: 20.18 करोड़ के सिंथेटिक ड्रग्स के साथ चार तस्कर दबोचे गये
दुकान दुकान मालिक सत्यम मौर्य ने बताया कि शार्ट सर्किट से आग लगी. आग से पेंट, सीपी, नल, पाईप फिटिंग आदि के करीब 40 लाख के समान राख हो गये. सत्यम ने बताया कि रात में बेसमेंट में आग की खबर मिली तो उसने इसकी सूचना लोहता पुलिस के साथ फायर ब्रिगेड को दी. लेकिन आग के विकराल रूप ने सब कुछ अपने आगोश में ले लिया. बाद में फायर ब्रिगेड ने आग पर काबू पाया.
ट्रक ने डीजे वाहन में मारी टक्कर, चार घायल
उधर, इसी थाना क्षेत्र के लोहरापुर गांव में गुरुवार की सुबह रिंग रोड फेज टू पर शादी समारोह से लौट रही डीजे लदी मैजिक को ट्रक ने पीछे से जोरदार टक्कर मार दी. इसके बाद मैजिक पलट गई. मैजिक में सवार चार लोग घायल हो गए. सूचना पर पहुंची पुलिस ने ट्रक व मैजिक को कब्जे में ले लिया है. जानकारी के अनुसार शुभम पटेल घमहापुर निवासी हरहुआ में डीजे लेकर शादी समारोह में गया था, सुबह घर वापस आ रहा था कि रास्ते में लोहरापुर गांव में पीछे से ट्रक ने आगे जा रही मैजिक में जोरदार टक्कर मार दिया. इस दुर्घटना में मैजिक पर दीपक वर्मा, अंकित वर्मा, किशन, शुभम पटेल घायल हो गए.
ब्रांडेड कम्पनी के इंजन आयल की नकली कम्पनी का खुलासा, चार गिरफ्तार
इसके अलावा लोहता पुलिस ने हरपालपुर गांव के विंध्य नगर कालोनी में एक ब्रांडेड कंपनी का नकली आयल बनाने की फैक्ट्री का पर्दाफाश करते हुए चार लोगों को हिरासत में ले लिया है. पकड़े गए लोगों में पिता पुत्र भी शामिल हैं. लोहता थाना प्रभारी प्रवीण कुमार ने बताया कि बुधवार को मिली सूचना के आधार पर उपनिरीक्षक विशाल सिंह, उपनिरीक्षक रवि गौड़, प्रशिक्षु दरोगा रायल सिंह ने मौके पर पहुंचकर नामी कंपनी के नकली मोबिल बरामद किया. इसके अलावा कंपनी के स्टीकर, बोतल समेत अन्य सामान बरामद हुए. पुलिस ने बताया कि पकड़े गए लोगो में रंजीत विश्वकर्मा, पुत्र विजय विश्वकर्मा, फैक्ट्री मालिक, राकेश विश्वकर्मा, विजय विश्वकर्मा, रामा बेनबंशी निवासी गण लखराव थाना भेलूपुर हैं. इनके खिलाफ कॉपीराइट एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज करते हुए चालान कर दिया गया है.