Madhya Pradesh के मंत्रालय भवन में लगी भीषण आग…

सीएम मोहन यादव ने कहा - ''ऐसी कोई घटना दोबारा नहीं होगी''

0

Madhya Pradesh: भोपाल स्थित मंत्रालय भवन में शनिवार को भीषण आग लगने से अफरा-तफरी मच गयी. यह आग गेट नंबर 5 और 6 के बीच बनी बड़ी बिल्डिंग की तीसरी मंजिल में लगी है,  जिसके बाद इस अग्नि हादसे की जानकारी फायर ब्रिगेड को दी गयी. जानकारी मिलते ही मौके पर पहुंची दमकल विभाग की गाड़ियों ने मौके पर राहत और बचाव कार्य शुरू कर दिया है. हालांकि, यह आग कैसे लगी इस बात की जानकारी सामने नहीं आ पायी है. जानकारी के मुताबिक, यह आग इतनी भयंकर थी कि, इसमें जरूरी दस्तावेजजलकर राख हो गये. बताया जा रहा है कि, बिल्डिंग में 5 से 7 लोग फंसे हुए हैं, वही हवा चलने की वजह से आग लगातार बढ़ती जा रही है.

अग्नि हादसे पर बोले Madhya Pradesh सीएम मोहन यादव

अग्नि हादसे के बाद मध्‍यप्रदेश के मुख्‍यमंत्री मोहन यादव ने इस हादसे पर कहा कि, ”मेरी जानकारी में आया है कि वल्लभ भवन की पुरानी बिल्डिंग की तीसरी मंजिल पर आग लगी है. सूचना के आधार पर कलेक्टर से जानकारी प्राप्‍त करने के बाद, मैंने सीएस को इसकी निगरानी करने के लिए कहा है और घटना की जानकारी इकट्ठा करने के लिए कहा है. उन्होंने कहा, मुझे यह भी बताया गया है कि आग पर काबू पा लिया गया है. हमने यह सुनिश्चित करने के लिए निर्देश जारी किए हैं कि ऐसी कोई घटना दोबारा न हो, मुझे उम्मीद है कि ऐसी कोई घटना दोबारा नहीं होगी.”

 

Also Read: Greater Noida: हॉस्टल का खाना बना जानलेवा…

अग्नि हादसे में महत्वपूर्ण दस्तावेज राख

बता दें कि, मध्य प्रदेश का सचिवालय वल्लभ भवन में स्थित है, जहां पांचवी मंजिल पर सीएम का कार्यालय है. इससे पहले जून 2023 में भोपाल मेंसतपुड़ा भवन में भयंकर आग लगी थी, जिसमें कई महत्वपूर्णसरकारी फाइलें जलकर खाक हो गईं. मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने वल्लभ भवन में आग लगने की सूचना मिलते ही घटना की जांच करने का आदेश दिया है, आग लगने से अभी तक कितना नुकसान हुआ है स्‍पष्‍ट नहीं हुआ है.

प्राप्त जानकारीके अनुसार, आग सुबह 9:30 बजे के आसपास लगी है. सफाईमंत्रालय के गेट नंबर 5 और 6 के सामने हो रही थी, तभी मैंने दोनों गेट के बीच बनी इमारत की तीसरी मंजिल से धुआं उठते देखा गयाथा, जिसके बाद नगर निगम के फाइल कंट्रोल रूम को तुरंत इसकी सूचना दी गई. 15 मिनट बाद दमकलें आयी और आग बुझाना शुरू हुआ.

 

 

Leave A Reply

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. Accept Read More