पाकिस्तान में बनने जा रही पीएम मोदी के समर्थक की सरकार…

1990 में बने प्रधानमंत्री

0

Pakistan General Election 2024: पाकिस्तान में हुए आम चुनाव के परिणामों की गिनती जारी है. परिणामों के शुरूआती रुझानों में पाकिस्तान मुस्लिम लीग-नवाज (PML-N) के अध्यक्ष और देश के पूर्व प्रधानमंत्री नवाज शरीफ की पार्टी जीत रही है जबकि शरीफ ने लाहौर से जीत हासिल कर ली है. खास बात यह भी है कि शरीफ और भारत के पीएम मोदी के अच्छे रिश्ते भी इस जीत में अहम है.

जानें कौन हैं नवाज शरीफ-

मियां मुहम्मद नवाज शरीफ एक पाकिस्तानी व्यापारी और राजनीतिज्ञ हैं, जिन्होंने लगातार तीन बार पाकिस्तान के प्रधान मंत्री के रूप में कार्य किया है. वह पाकिस्तान के सबसे लंबे समय तक सेवा करने वाले प्रधान मंत्री हैं, जिन्होंने तीन कार्यकालों में कुल मिलाकर 9 वर्षों से अधिक समय तक पाकिस्तान की सेवा की है. गौरतलब है कि प्रत्येक कार्यकाल उनके निष्कासन के साथ समाप्त हो गया था. 1980 के दशक के मध्य में राजनीति में प्रवेश करने से पहले, नवाज़ ने सरकारी कॉलेज में व्यवसाय और पंजाब विश्वविद्यालय में कानून का अध्ययन किया. 1981 में नवाज़ को राष्ट्रपति ज़िया द्वारा पंजाब प्रांत के वित्त मंत्री के रूप में नियुक्त किया गया था.

1990 में बने पहले प्रधानमंत्री

नवाज़ के नेतृत्व में लोकतांत्रिक पाकिस्तान में रूढ़िवादी पहली बार 1 नवंबर 1990 को बेनजीर भुट्टो के बाद पाकिस्तान के 12वें प्रधान मंत्री बने. शरीफ के पास विधानसभा में बहुमत था और उन्होंने लगातार तीन सेना प्रमुखों के साथ विवादों के बावजूद काफी आत्मविश्वास के साथ शासन किया.

नवाज़ ने एक रूढ़िवादी मंच पर अभियान चलाया था और सरकारी भ्रष्टाचार को कम करने की कसम खाई. नवाज ने जुल्फिकार भुट्टो द्वारा राष्ट्रीयकरण को उलटने के लिए निजीकरण और आर्थिक उदारीकरण पर आधारित अर्थव्यवस्था की शुरुआत की.

चौधरी चरण सिंह, नरसिम्हा राव और स्वामीनाथन को भी मिलेगा भारत रत्न

PM मोदी से है अच्छे संबंध-

आपको बता दें कि पाकिस्तान के पूर्व पीएम नवाज शरीफ और पीएम मोदी के अच्छे संबंध हैं. नवाज कई बार पीएम मोदी की तारीफ भी कर चुके हैं. शरीफ ने भारत के चंद्रयान मिशन की तारीफ करते हुए कहा था कि पड़ोसी चांद पर पहुंच गया है. वहीं अर्थव्यवस्था को लेकर भी पहले भारत की सराहना कर चुके हैं. नवाज के चुनाव जीतने के वजह पीएम मोदी से अच्छे रिश्ते भी कह सकते हैं.

Leave A Reply

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. Accept Read More