mAadhaar एप नहीं है सुरक्षित, फ्रेंच रिसर्चर ने उठाए ये गंभीर सवाल…

0

आधार कार्ड बन गया है तो आपकी पूरी जानकारी अब सरकार के आधार सिस्टम में मौजूद है। आप स्मार्टफोन का इस्तेमाल करते हैं और आपने अपने फोन में mAadhaar app को इंस्टॉल कर रखा है और उसका इस्तेमाल कर रहे हैं। आपको आधार एप से कुछ भी करने के लिए हर बार पासवर्ड डालना पड़ता होगा। इस एप को इस तरह डिजाइन किया गया है कि हर बार पासवर्ड डालना पड़े ताकि आपका डेटा कोई न चुरा सके। अब इसकी सिक्योरिटी पर भी खतरा मंडरा रहा है।

फ्रेच रिसर्चर ने mAadhaar एप पर उठाए सवाल

दरअसल फ्रेच के एक रिसर्चर ने mAadhaar एप पर सवाल उठाए हैं। उसने इससे जुड़ा वीडियो भी सोशल मीडिया में पोस्ट किया है। रिसर्चर ने जानकारी लीक होने का खतरा जताया है। रिसर्चर ने वीडियो में बताया है कि कैसे mAadhaar एप की पासवर्ड सिक्योरिटी को हटाया जा सकता है। इसके लिए किसी एप या सॉफ्टवेयर की जरूरत नहीं होगी। सिर्फ अपने mAadhaar एप की सेटिंग्स में बदलाव करके ऐसा किया जा सकता है। एक बार सिक्योरिटी हटाने के बाद एप में कुछ भी करने के लिए पासवर्ड डालने की जरूरत नहीं पड़ेगी।

Also Read : धारा 377 : सुप्रीम कोर्ट तय करेगा समलैंगिकता अपराध है या नहीं

रिसर्चर का दावा बिना पासवर्ड के खुलेगा mAadhar एप

वीडियो में रिसर्चर ने बताया है कि सबसे पहले mAadhar एप को ओपन करना है। इसके बाद स्क्रीन पर सबसे ऊपर mAadhar के पास लेफ्ट साइड में आ रहीं 3 लाइनों पर क्लिक करना है। यहां क्लिक करते ही कई ऑप्शन खुल जाएंगे। इनमें सबसे पहले HOME पर थोड़ी देर प्रेस करके रखना है। इसके बाद पासवर्ड हटाने का ऑप्शन आ जाएगा। अब इस ऑप्शन पर क्लिक कर देंगे। इस पर क्लिक करते ही यह पासवर्ड मांगेगा। इसके बाद इसे डायरेक्ट बंद कर दें। अब इस एप को दोबारा खोलेंगे तो पासवर्ड नहीं मांगेगा। अब आप mAadhaar एप को बिना पासवर्ड के इस्तेमाल कर पाएंगे।

4 स्टेप में ऐसे करें आधार डेटा लॉक

1- सबसे पहले आधार कार्ड (UIDAI) की आधिकारिक वेबसाइट https://uidai.gov.in/ पर जाएं।
2- यहां आधार ऑनलाइन सर्विस में तीन विकल्प दिखाई देंगे। इनमें सबसे आखिरी वाले Aadhaar Service में तीसरे नंबर पर Lock/Unlock Biometrics का विकल्प होगा। अब इस पर क्लिक करें।
3- इसपर क्लिक करने के बाद नया पेज खुल जाएगा। यहां आपको अपना आधार नंबर और एक सिक्योरिटी कोड डालना होगा। इसे डालने के बाद नीचे आ रहे सेंड ओटीपी पर क्लिक करें। इस पर क्लिक करते ही आधार नंबर के साथ रजिस्टर मोबाइल नंबर पर ओटीपी आ जाएगा। अब ओटीपी डालकर लॉगिन कर लें।
4- अब अपना डेटा लॉक करने के लिए फिर से सिक्योरिटी कोड डालकर Enable पर क्लिक करें। यहां क्लिक करते ही “Congratulation! Your Biometrics is Locked” लिखा आ जाएगा।

(साभार- जनसत्ता)

(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें। आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं।)

Leave A Reply

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. AcceptRead More