गैंगरेप की वारदातों पर भड़के सितारे, चलाया अभियान
जम्मू-कश्मीर के एक गांव में आठ साल की बच्ची के साथ गैंगरेप की घटना का असर सोशल मीडिया में भी दिख रहा है। लोग गुस्से भरे ट्वीट कर रहे हैं और दोषियों को कड़ी से कड़ी सजा देने की मांग कर रहे हैं। शुक्रवार को इस घटना के खिलाफ सोशल मीडिया में एक अलग तरह का कैम्पेन (campaign) शुरू हो गया।
आठ साल की बच्ची को अगवा कर गैंगरेप किया गया
बॉलीवुड सेलेब्स ने कठुआ मामले की तीखी भर्त्सना करते हुए पोस्टर के सतह अपनी तस्वीरें साझा कर रहे हैं। पोस्टर्स पर लिखा है- मैं हिंदुस्तानी हूं। मैं शर्मिंदा हूं। ऐसे ही एक पोस्टर के साथ आप कोंकणा सेन को देख सकते हैं। गुल पनाग ने भी #JusticeForOurChild हैश टैग में ऐसा ही एक पोस्टर साझा किया है। बता दें कि इसी साल जनवरी में आठ साल की बच्ची को अगवा कर गैंगरेप किया गया।
Also Read : CBI ने MLA कुलदीप सेंगर को किया गिरफ्तार, सुबह 5 बजे से पूछताछ जारी
बच्ची के साथ कई दिनों तक गैंगरेप हुआ। बाद में उसकी हत्या कर दी गई। इस फोटो में श्रुति सेठ को घटना का विरोध करते देखा जा सकता है। सोशल मीडिया में इस पूरे मामले पर लोगों में काफी उबाल है। मिनी माथुर ने भी एक फोटो शेयर कर अपना गुस्सा जाहिर किया। पूरे देश में लोग आठ साल की बच्ची को न्याय देने की मांग कर रहे हैं। बॉलीवुड के सितारे भी इसमें पीछे नहीं हैं।
घटना पर इस तरह अपना गुस्सा जाहिर किया…
बच्ची के लिए न्याय की मांग करती स्वरा भास्कर। कठुआ मामले का खुलासा हाल ही में हुआ। कठुआ के साथ उन्नाव की घटना के खिलाफ सितारों में गुस्सा है। संजय दत्त ने तो ट्वीट में लिखा कि एक बेटी के पिता के तौर पर वो इस तरह की घटनाओं से डरे हुए हैं। एक्ट्रेस अहाना कुमार ने भी घटना पर इस तरह अपना गुस्सा जाहिर किया। तिलोत्तमा ने पोस्टर के साथ फोटो शेयर करते हुए लिखा उन लोगों पर कार्रवाई करें जो गैंगरेप के दोषी हैं और आरोपियों का बचाव कर रहे हैं।
AAJTAK
(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें। आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं।)