एक सिपाही पर 2100 लोगों की सुरक्षा की बड़ी जिम्मेदारी, दिन-रात करते हैं मेहनत

0

पुलिस पर समाज की सुरक्षा का बड़ा दायित्व होता है और इसी दायित्व को निभाने की जिम्मेदारी बीट आरक्षी (Constable) को दी जाती है। लेकिन यूपी पुलिस के सिपाहियों पर बड़ी जिम्मेदारी है। जनपद में एक सिपाही पर इक्कीस सौ लोगों की सुरक्षा की जिम्मेदारी है।

एक सिपाही पर इक्कीस सौ लोगों की सुरक्षा की जिम्मेदारी

उमर उजाला में प्रकाशित खबर के मुताबिक, उत्तर प्रदेश के फर्रूखाबाद जिले में तैनात एक सिपाही पर इक्कीस सौ लोगों की सुरक्षा की जिम्मेदारी है। जबकि चालीस फीसदी पद खाली पड़े हैं। आबादी लगातार बढ़ रही है। ऐसे में जनता की सुरक्षा पुलिस के लिए किसी चुनौती से कम नहीं है।

जिले में मात्र एक हजार 47 सिपाही तैनात

जिले की आबादी 22 लाख है। इनकी सुरक्षा के लिए जिले में मात्र एक हजार 47 सिपाही ही तैनात हैं। ऐसे में आबादी के हिसाब से 21 सौ लोगों की सुरक्षा एक सिपाही के जिम्मे है। इसके अलावा राजनीतिक कार्यक्रम, धरना प्रदर्शन, जाम से लेकर कोटेदारों के चयन, कर्मचारी यूनियन के चुनाव में भी पुलिस की ड्यूटी लगाई जाती है।

फोर्स की कमी से जूझ रहे यूपी के जनपद

पुलिस फोर्स की कमी से जूझ रहे जिले से हर माह पुलिस मुख्यालय लखनऊ में नियतन व उपलब्ध फोर्स की सूचना भेजी जाती है। इसके बाद भी जिले में फोर्स की बढ़ोत्तरी नहीं की जा रही है।

पद-  नियतन- उपलब्ध- रिक्त

निरीक्षक– 36- 17- 19

उपनिरीक्षक– 245- 163- 82

दीवान– 454- 377- 83

सिपाही– 1560- 1047- 513

दिन रात मेहनत करते हैं पुलिसकर्मी

वहीं प्रभारी एसपी/एएसपी अजय प्रताप के मुताबिक, जनपद से हर माह उपलब्ध फोर्स की जानकारी मुख्यालय में भेजी जाती है। कानून व्यवस्था को कायम रखने के लिए पुलिसकर्मी दिन रात मेहनत करते हैं।

यह भी पढ़ें: मेरठ: चलती बस में गैंगरेप का मामला निकला फर्जी, जांच में पुलिस ने किया बड़ा खुलासा

यह भी पढ़ें: कोरोना का खतरा टलने पर पर्यटन का सबसे सुरक्षित ठिकाना होगा भारत : मंत्री

यह भी पढ़ें: काशी में कोरोना का साइड इफेक्ट, पर्यटन उद्योग में भारी गिरावट

(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें। आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं। अगर आप डेलीहंट या शेयरचैट इस्तेमाल करते हैं तो हमसे जुड़ें।)
Leave A Reply

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. AcceptRead More