प्रशांत किशोर का दावा : CAA-NRC के खिलाफ है ‘आप’
दिल्ली चुनाव 2020 में आम आदमी पार्टी (आप) के संस्थापक अरविंद केजरीवाल को अहम जीत दिलाने वाले प्रशांत किशोर का दावा है कि आम आदमी पार्टी और दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल नागरिकता कानून (CAA) और राष्ट्रीय नागरिकता रजिस्टर (NRC) के खिलाफ हैं।
बिहार में एक प्रेस कॉन्फ्रेंस करते हुए प्रशांत किशोर ने यह दावा किया। इस दौरान प्रशांत किशोर ने बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार पर भी जमकर हमला किया। उन्होंने कहा था कि बिहार को लीड करने वाला नेता चाहिए न कि पिछलग्गू बनकर कुर्सी पर बने रहने वाला नेता।
20 फरवरी से ‘बात बिहार की’-
साथ ही उन्होंने कहा था कि गांधी और गोडसे की विचारधारा एक साथ नहीं चल सकती है। एक कार्यक्रम की शुरुआत करने की घोषणा करते हुए प्रशांत किशोर ने कहा था कि वह 20 फरवरी से एक नए कार्यक्रम ‘बात बिहार की’ शुरू करने जा रहे हैं।
इस दौरान उन्होंने साफ किया था कि वह किसी गठबंधन या किसी राजनीतिक पार्टी से नहीं जुड़ने जा रहा है। उन्होंने कहा था, ‘जब तक जीवित हूं बिहार के लिए पूरी तरह समर्पित हूं, मैं कहीं नहीं जाने वाला हूं। मैं आखिरी सांस तक बिहार के लिए लड़ूंगा।’
यह भी पढ़ें: क्या पीके और केजरीवाल की जोड़ी बिहार में कोई प्रयोग करने जा रही?
यह भी पढ़ें: नीतीश पर बरसे प्रशांत किशोर, कहा – हम सशक्त नेता चाहते हैं, पिछलग्गू नहीं
(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें। आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं।)