Black Dress में यूं कहर ढाती नजर आईं Tanushree Dutta
बॉलीवुड एक्ट्रेस और पूर्व ब्यूटी क्वीन तनुश्री दत्ता भले ही फिल्मों से दूर हो लेकिन सोशल मीडिया पर वह हमेशा अपडेटेड रहतीं हैं। हाल ही में उन्होंने अपने ऑफिशियल इंस्टाग्राम अकाउंट से कुछ फोटोज शेयर की हैं।
ब्लैक कलर के ड्रेस में तनुश्री दत्ता कहर ढाती नजर आ रहीं है। वह ब्यूटी क्वींस की तरह कमर पर कॉन्फिडेंस के साथ हाथ रखें पोज देती नजर आ रहीं हैं।
यहां देखें Photos-
सोशल मीडिया पर शेयर की गईं तस्वीरों के कैप्शन में तनुश्री ने लिखा, ‘वर्सोवा में एक स्थानीय मुंबई हॉटस्पॉट पर कुछ रैंडम क्लिक।’
तनुश्री की ये तस्वीरें जहां कुछ फैंस को शानदार लगीं तो कुछ ने पाया कि उन्होंने अपना वजन कम किया है।
पिछले महीने पूर्व अभिनेत्री ने अपने विचारों को साझा किया था कि उन्हें लगता है कि बॉलीवुड और अन्य फिल्म उद्योगों को कोरियोग्राफर गणेश आचार्या का बहिष्कार करना चाहिए।
पूर्व अभिनेत्री ने अपने विचार तब साझा किए जब एक सहायक कोरियोग्राफर ने गणेश आचार्या के खिलाफ पोर्न देखने के लिए जबरदस्ती करने पर FIR दर्ज कराई थी।
यह भी पढ़ें: राखी ने तनुश्री पर किया चवन्नी का केस, बोली इतनी ही हैं उसकी औकात
यह भी पढ़ें: तनुश्री ने निर्देशक पर लगाया आरोप…उन्होंने मुझसे कहा था कपड़े उतार और…