रणबीर-आलिया का टिक टॉक पर ‘स्माइल दे के देखो’ चैलेंज
बॉलीवुड कलाकार और आलू चिप्स की ब्रांड ‘लेज’ के ब्रांड एंबेसडर रणबीर कपूर और आलिया भट्ट को टिकटॉक पर देखा जा सकता है। वह वीडियो में डुएट चैंलेंज देते दिख रहे हैं।
मात्र तीन दिनों में इसे 5 अरब से ज्यादा बार देखा जा चुका है। ब्रांड ने ‘स्माइल दे के देखो’ डुएट चैलेंज में यूजर्स को 10 सेकंड से कम समय में ज्यादा बार हंसकर दिखाने के लिए कहा जा रहा है। हंसने के तरीके अलग-अलग होने चाहिए। लेज के अनुसार, इस चैलेंज को 5 अरब बार देखे जाने के साथ ही 72 घंटों में 10,000 यूजर्स ने वीडियो बनाए हैं।
वीडियो में रणबीर को स्माइल पैक के साथ पोज देते हुए और कई तरह के हाव-भाव और अलग-अलग तरह से मुस्कुराते हुए देखा जा सकता है। अभिनेता को चुनौती वाले वीडियो में मुस्कुराते हुए, आंख मारकर हंसते हुए और पाउट बनाते हुए देखा जा सकता है। वहीं आलिया का भी एक ऐसा ही वीडियो सामने आया है।
(एजेंसी)
यह भी पढ़ें: इटली या पेरिस नहीं, इन खूबसूरत वादियों में एक-दूसरे के हो जाएंगे रणबीर-आलिया!
यह भी पढ़ें: KBC 11 में बिग बी ने पूछा PUBG का फुल फॉर्म, कंटेस्टेंट ने दिया ये जवाब