बाथरूम जाने का बहाना बनाकर फरार हुआ कमलनाथ का भांजा, मचा हड़कंप
प्रवर्तन निदेशालय अधिकारियों की लापरवाही के चलते वीवीआईपी हेलिकॉप्टर केस का कथित आरोपी फरार हो गया। मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री कमलनाथ का भांजा रातुल पुरी प्रवर्तन निदेशालय द्वारा गिरफ्तार किए जाने के डर से फरार हो गया।
ईडी ने कमलनाथ के भांजे रातुल पुरी को पूछताछ के लिए बुलाया था। आरोप है कि रातुल पुरी पुछताछ में सहयोग नहीं कर रहा था लिहाजा उसे गिरफ्तार करने के लिए कहा गया था।
बताया जा रहा है कि पूछताछ के दौरान रातुल पुरी ने बाथरूम जाने की इजाजत मांगी। उसे बिना गार्ड के बाथरूम जाने की इजाजत दे दी गई। इसी का फायदा उठाकर वह ईडी दफ्तर से भागने में सफल रहा।
काफी देर बाद जब रातुल पुरी वापस नहीं आया तो ईडी के कर्मचारियों ने उसे ढूंढना शुरू किया। थोड़ी देर बाद पता चला कि वह भाग चुका है। रातुल पुरी के भागने की खबर से ईडी दफ्तर में हडकंप मच गया।
दिल्ली पुलिस अब रातुल पुरी की तलाश में जुटी है। बताया जा रहा है कि रातुल को हिरासत में लेने के लिए कनॉट प्लेस के एक होटल में भी दबिश दी गई थी लेकिन सफलता हाथ नहीं लगी।
हालांकि पुलिस को रातुल पुरी की गाड़ी और ड्राइवर मिल गया है। पुलिस अब ड्राइवर से पूछताछ कर रातुल की जानकारी जुटा रही है।
यह भी पढ़ें: मायावती के भाई के खिलाफ बड़ी कार्रवाई, 400 करोड़ की संपत्ति जब्त
यह भी पढ़ें: इलाज के लिए विदेश जा सकेंगे रॉबर्ट वाड्रा, अदालत ने दी सशर्त इजाजत
(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें। आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं।)