शंघाई सहयोग संगठन में ‘उठक बैठक’ करते दिखे इमरान खान!

0

शंघाई सहयोग संगठन या एससीओ शिखर सम्मेलन में हिस्सा लेने किर्गिस्तान पहुंचे पाकिस्तान के प्रधानमंत्री इमरान खान का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। इस वायरल वीडियो में इमरान खान ‘उठक-बैठक’ करते दिख रहें हैं।

इमरान खान की पार्टी पाकिस्तान तहरीक-ए-इंसाफ के आधिकारिक ट्विटर हैंडल पर शेयर किए गए एक वीडियो में इमरान खान बैठे नजर आ रहे हैं जबकि बाकी सभी लोग हॉल में प्रवेश करने वाले राज्यों के प्रमुख का स्वागत करने के लिए खड़े दिख रहें हैं।

दरअसल इमरान खान सम्मेलन स्थल पर पहुंचते हैं और सीधे अपनी सीट पर जाकर बैठ जाते हैं। इस दौरान सभी वहां उपस्थित सभी लोग अन्य प्रमुखों के आने तक खड़े रहते हैं। सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे इस वीडियो में इमरान खान के बर्ताव पर लोग सवाल उठा रहे हैं।

इससे पहले भी इमरान खान ने सऊदी अरब में आयोजित 14वें ओआईसी शिखर सम्मेलन में राजनयिक प्रोटोकॉल तोड़ा था। सऊदी किंग सलमान बिन अब्दुलअजीज के साथ शिखर बैठक के दौरान इमरान खान ने किंग के दुभाषिये से बात की थी लेकिन उनका संदेश सऊदी किंग को अनुवादित किए जाने से पहले ही वह वहां से चले गए थे।

यह भी पढ़ें: इमरान खान ने दी मीडिया को हदों में रहने की चेतावनी!

यह भी पढ़ें: इमरान खान ने मानी भारत की बात, पीएम मोदी के लिए खोला आसमान

 

(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें। आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं।)

Leave A Reply

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. Accept Read More