जब रितेश कहा, ‘रंग ऐसा लगाएंगे भाभी जी भैया को भूल जाओगी’
उत्तर प्रदेश-बिहार में होली (Holi) का त्योहार बड़े ही धूमधाम से मनाया जाता है। जहां एक तरफ महीनों पहले से इस दिन के लिए तैयारियां शुरू हो जाती हैं वहीं त्योहार की इस तैयारी में भोजपुरी इंडस्ट्री भी अपने गानों से रंग जमाते हैं।
रितेश पांडेय और अक्षरा सिंह का होली साॅगः
इसी कड़ी में भोजपुरी सिनेमा के स्टार रितेश पांडेय ने अपना एक वीडियो सांग शेयर किया है, जिसमें वो अभिनेत्री अक्षरा सिंह के साथ होली के रंग में रंगे हुए हैं। दोनों जमकर अमीर गुलाल खेलते नजर आ रहे हैं। वैसे भोजपूरी के इस होली सांग के बोल भी इस त्यौहार के नटखट पन को बता रहे हैं। गाने के बोल है, रंग ऐसा लगाएंगे भाभी जी भैया को भूल जाओगी’
भोजपुरी गानों ने मचाई होली में धूमः
होली के त्योहार के निकट आते ही भोजपुरी संगीत जगत में बहार आ जाती है । हर गायक कई सारे होली गीत गाते हैं । नामचीन गायको के गीत को म्यूज़िक कम्पनी ऊँची क़ीमत पर ख़रीद कर रिलीज़ करते हैं ।
इस साल भी भोजपुरी के नामचीन गायकों के अलावा नए नए गायकों के गीत से डिजिटल प्लेटफ़ार्म भरा पड़ा है जिनके कई गीतों को रोज़ाना लाखों लोग देख रहे हैं । इन सब गीतों के बीच गायक अभिनेता रितेश पांडेय के एक गीत ने इन दिनों तहलका मचा दिया है।
ये भी पढ़ें: यूट्यूब पर धमाल मचा रहा है रितेश पांडे का होली गीत ‘रंगबा घोराइल बा लाल लाल रे’
होली गीतों के इतिहास में सम्भवतः यह पहला मौका है जब किसी गाने को मात्र दस दिनों में ही दस मिलियन यानी एक करोड़ व्यू मिले हैं यानी रोज़ाना दस लाख लोगों ने इस गीत को देखा है। रंगबा घोराइल बा लाल लाल रे नाम के इस गीत को रितेश पांडेय के साथ गया है अंतरा सिंह प्रियंका ने जिसे लिखा है विमलेश उपाध्याय ने जबकि संगीतकार हैं आशीष वर्मा और निर्देशक हैं आशीष यादव ।
(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें। आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं)