काशी में लगे राहुल गांधी और सिद्धू के विवादित पोस्टर
वाराणसी में बीजेपी युवा मोर्चा के कार्यकर्ताओं ने पंजाब के मंत्री नवजोत सिंह सिद्धू और कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी के खिलाफ विवादित पोस्टर (posters)-बैनर लगाकर विरोध जताया।
राहुल गांधी और नवजोत सिंह सिद्धू के पाकिस्तान के प्रधानमंत्री इमरान खान के साथ वाला पोस्टर ‘शुक्रवार शाम शहर के कई इलाकों में देखा गया।
जुलूस भी निकाल कर विरोध प्रदर्शन
पोस्टर के नीचे लिखा है ‘देश रो रहा है और गद्दार जश्न मना रहे।’भाजयुमो कार्यकर्ताओं ने पोस्टर के साथ भेलूपुर इलाके में जुलूस भी निकाल कर विरोध प्रदर्शन किया।
Also Read : यूपी के इस जिले की मतदाता बनी सनी लियोनी
इस मौके पर बीजेपी युवा मोर्चा के कार्यकर्ताओं ने नवजोत सिंह सिद्धू और कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की मांग की है। युवा मोर्चे के कार्यकर्ताओं ने कहा कि सिद्धू पाकिस्तानी सेना के प्रमुख और राहुल गांधी देश विरोधी नीतियों में लिप्त हैं।
विदेश में भारत का मान घटाने का आरोप लगाया था
बता दें कि पिछले दिनों पाकिस्तान गए नवजोत सिंह सिद्धू वहां के सेना प्रमुख से गले मिले थे, जबकि राहुल गांधी ने विदेश दौरे में इस्लामिक स्टेट (आईएसआईएस) का उदाहरण देते हुए कहा था कि विकास प्रक्रिया से बड़ी संख्या में लोगों को बाहर रखने से ऐसे हालात कहीं भी पैदा हो सकते हैं। बीजेपी ने राहुल गांधी पर आतंकवाद को जायज ठहराने और विदेश में भारत का मान घटाने का आरोप लगाया था।साभार
(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें। आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं।)