जहरीले जिग्नेश का ‘अटल’ पर हमला..मोदी को भी नहीं बख्शा
जहां एक तरफ पूरा देश पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी के निधन पर शोकाकुल है तो दूसरी तरफ जिग्नेश मेवाणी के ट्वीट ने हंगामा खड़ा कर दिया है।
जिग्नेश मेवाणी अटल बिहारी के निधन पर ट्वीट करके पीएम मोदी पर हमला बोला। जिग्नेश मेवाणी ने अपने ट्वीट में लिखा कि अब मोदी को राजधर्म की नसीहत देने वाला कोई नहीं रहा।
मोदी जी को राजधर्म की नसीहत देनेवाला भी अब कोई नहीं रहा। अब कौन उनका कान पकड़ेंगा? 2002 के दंगों के वक्त राजधर्म का पालन करने की नसीहत देने के लिए और खुद उस मामलें में कुछ नही करने के लिए भी हम अटल जी को याद रखेगे।इतनी तो अंजली उनको बनती है। बाय ध वे, अटलजी भी संघी ही थे।
— Jignesh Mevani (@jigneshmevani80) August 16, 2018
जिग्नेश ने लिखा है कि अब कौन पीएम मोदी का कान पकड़ेगा। जिग्नेश ने 2002 दंगों का जिक्र करते हुए लिखा कि 2002 के दंगों के समय राजधर्म का पालन करने की नसीहत देने के लिए और खुद उस समय मामले में कुछ न करने के लिए भी हम अटल बिहारी वाजपेयी को हम याद रखेंगे। जिग्नेश मेवाणी ने आगे लिखा है कि इतनी तो अंजली उनको बनती है। जिग्नेश के इस ट्वीट के बाद सोशल मीडिया में जमकर हंगामा मचा है।
Also Read : अलविदा …कभी ना हार मानने वाले महानायक ‘अटल’ को…
आपको बता दें कि पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी बाजपेयी ने गुरुवार को एम्स अस्पताल में अंतिम सांस ली।अटल बीते कई महिनों से अस्पताल में भर्ती थे। बुधवार देर शाम से अचानक अटल बिहारी वाजपेयी की हालत अचानक बिगड़ने पर उन्हें वेंटिलेटर पर रखा गया था।गुरुवार की सुबह 24 घंटे तक जब उनकी हालत में कोई सुधार ना पाया गया तो पूरे देश में दुआओं का दौर शुरु हो गया। मंदिर से लेकर मस्जिद तक लोगों ने अटल बिहारी के बेहतर स्वास्थ्य के लिए दुआएं की थीं।
कौन थे अटल बिहारी बाजपेयी
अटल बिहारी बाजपेयी भाजपा पार्टी के आधार स्तंभ थे। अटल न सिर्फ एक बेहतरीन कवि थे बल्कि पत्रकार और वाक कला में निपुण थे। पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी भारत माता के एक ऐसे सपूत थे, जिन्होंने स्वतंत्रता से पहले और बाद भी अपना जीवन देश और देशवासियों के उत्थान एवं कल्याण के लिए जीवन बीता दिया।
(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें। आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं।)