मुश्किल में ‘बाहुबली-2’ ! हत्यारे के खिलाफ मामला दर्ज
बॉक्स ऑफिस पर धूम मचाने वाली फिल्म बाहुबली-2 हर रोज कमाई के मामले में नया कीर्तिमान स्थापित कर रही है। प्रभास और राणा दग्गुबाती स्टारर फिल्म ‘बाहुबली-2 बॉक्स ऑफिस पर धुआं-धार कमाई कर रही हैं। लेकिन ‘बाहुबली-2’ एक बार फिर विवादों में आ गई है। इस बार एक खास समुदाय के लोगों ने फिल्म के एक डायलॉग पर आपत्ति जताते हुए पुलिस में शिकायत दर्ज कराई है।
Also read: देखें वीडियो : समलैंगिक रिश्ते के नशे में चूर लड़की ने कर दिया अपने ही प्रेमी का क़त्ल
अगर आपने ‘बाहुबली-2’ देख लिया है तो आपको एक सीन याद होगा। जिसमें कटप्पा का एक डायलॉग है, वह कहता है ‘कटिका चीकाती’… इसका मतलब है कटिका जाति एक कलंक है। इस डायलॉग पर कटिका समुदाय के लोगों ने कड़ी नाराजगी और आपत्ति जताते हुए हैदराबाद के बंजारा हिल्स पुलिस स्टेशन में ‘बाहुबली 2’ की टीम सहित डायलॉग बोलने वाले कटप्पा के खिलाफ शिकायत दर्ज करवा दी है।
इस समुदाय की मांग है कि उनके समुदाय की छवि को खराब करने वाले इस डायलॉग को फिल्म से तुरंत हटाया जाए। कटिका समाज के लोगों की माने तो वह मीट का व्यापार करते हैं। वे समाज को बेहतर खाना देने के लिए बकरे, भेड़ और मुर्गियों का मीट बेचकर अपना जीवन गुजर-बसर करते हैं। समुदाय के प्रमुख ने कहा, ‘हम कटिका जाति के लोग कठोर, अमानवीय और असामाजिक नहीं है जिस तरह से इस फिल्म में हमें दिखाया गया है। आंध्र प्रदेश सहित देश के दूसरे 12 राज्यों में कटिका जाति अनुसूचित जाति यानि एससी की सूची में शामिल की गई है।