नूरपुर में होगा भाजपा की ‘सहानुभूति’ का इम्‍तहान

0

उत्तर प्रदेश में एक बार फिर चुनावी बिगुल बज चुका है। चुनावी बिगुल बजने के साथ ही सभी पार्टियों ने कमर कस ली है और जोर-शोर से कैराना व नूरपुर विधानसभा चुनावों के लिए मैदान में उतर चुकी हैं। उत्तर प्रदेश विधानसभा की खाली हुई दो सीटों के लिए उपचुनाव होना है। पश्चिमी उत्तर प्रदेश की इन दो सीटों के लिए सभी पार्टियों ने अपने उम्मीदवारों के नाम भी घोषित कर दिए हैं। बिजनौर जिले की नूरपुर सीट पर अवनी सिंह को बीजेपी ने प्रत्याशी बनाया है। वहीं दूसरी तरफ समाजवादी पार्टी ने नईम उल हसन को मैदान में उतारा है। कैराना से जहां एकतरफ भाजपा ने दिवंगत हुकुम सिंह की बेटी मृगांका सिंह को अपना उम्मीदवार बनाया है तो समाजवादी पार्टी ने अपना उम्मीदवार न उतार कर आरएलडी के उम्मीदवार को अपना समर्थन दे रही है।

दिवंगत लोकेन्द्र सिंह की पत्नी अवनी सिंह मैदान में

बता दें कि नूरपुर सीट पर बीजेपी के लोकेन्द्र सिंह साल 2012 और 2017 में चुनाव जीत कर विधानसभा पहुंचे थे। लेकिन कुछ समय पहले एक सड़क हादसे में उनकी मौत हो जाने के बाद ये सीट खाली हो गई थी। जिसपर अब उनकी पत्नी अवनी सिंह को भाजपा ने अपना उम्मीदवार बनाया है। अवनी सिंह को भाजपा ने इस उम्मीद से टिकट दिया है कि जनता की सहानुभूति उन्हें मिलेगी और वो जीत दर्ज करेंगी। वहीं समाजवादी पार्टी ने आरएलडी और कांग्रेस के समर्थन के साथ ही नईम उल हसन को उतारा है।

Also Read : ‘सहानुभूति’ से कैराना जीतेगी भाजपा ?

साल 1964 में पहली बार अस्तित्व में आई सीट

नूरपुर विधानसभा सीट नगीना लोकसभा क्षेत्र के अंतर्गत आती है और ये अनारक्षित सीट है। साल 1964 में परिसीमन के बाद इस बिधानसभा सीट को बनाया गया था औऱ इस सीट पर पहली बार चुनाव 1967 में हुआ था। वहीं 1976 के परिसीमन में दोबारा इस सीट को खत्म कर दिया गया था। लेकिन बाद में 2008 के परिसीमन में इसे विधानसबा सीट नंबर 24 बनाया गया।

जातीय समीकरण

नूरपुर विधानसभा सीट पर मुस्लिम मतदाताओं की संख्या लगभग 1.20 लाख और चौहान वोटरों की संख्या 85 हजार है। इस सीट पर दलित वोट 45 हजार और अन्य समुदाय के 50 हजार मतदाता हैं। गठबंधन होने के बाद भाजपा प्रत्याशी को इस सीट पर पिछले चुनाव की अपेक्षा ज्यादा संघर्ष करना पड़ सकता है।

Also Read : यूपी उपचुनाव : बीजेपी ने मृगांका सिंह को बनाया उम्मीदवार

नूरपुर सीट पर कितने वोटर्स?

चुनाव आयोग के आंकड़ों के अनुसार, नूरपुर विधानसभा क्षेत्र में कुल रजिस्टर्ड वोटर्स की संख्या 2,69,545 है। इनमें पुरुषों की संख्या 1,46,996 है जबकि महिला वोटर्स की संख्या 1,22,546 है।

2012 के चुनाव में कौन हारा, कौन जीता?

2012 में हुए उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव में नूरपुर सीट से भारतीय जनता पार्टी के कैंडिडेट दिवंगत लोकेंद्र सिंह 5,473 वोटों के अंतर से जीते थे। उन्होंने अपने निकटतम प्रतिद्वंदी बहुजन समाज पार्टी के प्रत्याशी मोहम्मद उस्मान को हराया। इस चुनाव में लोकेंद्र सिंह को 47,566 वोट मिले जबकि मोहम्मद उस्मान के पक्ष में 42,093 वोट पड़े। कुल 65.51 प्रतिशत वोटर्स ने इस चुनाव में हिस्सा लिया। सीट के अस्तित्व के बाद से सिर्फ एक बार विधानसभा चुनाव हुए हैं, जिसमें बीजेपी के लोकेंद्र सिंह ने जीत दर्ज की थी।

(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें। आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं।)

Leave A Reply

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. Accept Read More