राहुल ने कहा , ‘उद्योगपतियों के लिए मोदी ने ली GST की मदद
गुजरात चुनाव के दौरान राहुल ने कसा पीएम मोदी पर तंज विधानसभा चुनाव + जीएसटी + को लेकर बीजेपी पर लगातार निशाना साध रही है। गुजरात में एक चुनावी रैली को संबोधित करते हुए कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी ने कहा कि पीएम मोदी ने उद्योगपतियों को फायदा पहुंचाने के लिए ‘गब्बर सिंह’ (GST) की मदद ली। राहुल ने गुजरात में कांग्रेस की आंधी का दावा करते हुए कहा कि उनकी पार्टी चुनाव जीतने जा रही है और उसे कोई रोक नहीं सकता है।
Also Read: 25 दिसंबर को मिलेंगे कुलभूषण जाधव अपनी मां और पत्नी से…
भावनात्मक रूप तरीके से लोगों से जुड़ने की कोशिश
गुजरात के छोटा उदयपुर में राहुल ने यह भी कहा कि हम कह चुके हैं, ‘हमें एक जीएसटी चाहिए, ‘गब्बर सिंह टैक्स’ नहीं।’ उन्होंने आरोप लगाया कि पीएम मोदी ने अपने 5-10 मित्रों को 55 हजार करोड़ रुपये दे दिए हैं। लोगों को भावनात्मक रूप से जोड़ने की कोशिश करते हुए राहुल बोले, ‘गुजरात में एक मां को अपने बेटे को इंजिनियर बनाने के लिए भी रिश्वत देनी पड़ती है।’
Also Read: मायावती ने इस सांसद को बसपा से किया निष्कासित
राहुल ने किए जनता से ये वादें
राहुल ने जनता से वादा किया कि गुजरात में कांग्रेस की सरकार बनने के 10 दिनों के भीतर किसानों का कर्ज माफ करने की योजना बना दी जाएगी। इसके अलावा उन्होंने पीएम मोदी समेत बीजेपी को निशाने पर लेते हुए कहा कि किसानों की हालत खराब है और मोदी जी ने 10 उद्योगपतियों का 1 लाख 30 हजार करोड़ रुपये माफ कर दिया।
Also Read: माफिया उसे सड़क पर दौड़ाते रहे और…
‘चीन-पाकिस्तान की बात करते हैं पीएम मोदी‘
गुजरात के विकास पर सवाल उठाते हुए कांग्रेस उपाध्यक्ष ने कहा कि पीएम मोदी चीन और पाकिस्तान की बात करते हैं लेकिन गुजरात की नहीं। इस दौरान उन्होंने रैली में मौजूद लोगों से सवाल किया कि टाटा नैनो को 33 हजार करोड़ रुपए मिले लेकिन जनता को क्या मिला? यही नहीं उन्होंने रैली में मौजूद लोगों से यह भी पूछा कि क्या आपने गुजरात की सड़कों पर टाटा नैनो कार देखी है?
Also Read: कैब जिसमें है होटलों जैसी सुविधाएं, एमबीए पास ड्राइवर…देखें वीडियो
घोषणा पत्र पर कसा तंज
बीजेपी की ओर से अब तक घोषणा पत्र न जारी किए जाने पर भी तंज करते हुए राहुल ने कहा कि बीजेपी आपके लिए क्या करना चाहती है उन्होंने आपको अभी तक नहीं बताया है, घोषणा पत्र अभी तक तैयार नहीं किया।