…जब अर्जी लेकर SDM ऑफिस पहुंचा जहरीला सांप
आज गुड़गांव के एसडीएम ऑफिस में चौका देने वाला नजारा सामने आया। जब एक जहरीला सांप महिला की चुन्नी में लिपटकर एसडीएम ऑफिस जा पहुंचा मानों वो भी अपनी अर्जी लेकर आया हो।गुड़गांव में लघु सचिवालय स्थित एसडीएम कार्यालय में सोमवार दोपहर सांप घुसने से हड़कंप मच गया। सांप देखते ही दफ्तर से कर्मचारी बाहर निकल गए, जिससे करीब डेढ़ घंटे तक कामकाज प्रभावित रहा। बाद में वन्यजीव विभाग के कर्मचारियों ने सांप को पकड़ा।
घबराए कर्मचारी कार्यालय छोड़कर बाहर निकल आए
इसके बाद लोगों ने राहत की सांस ली। गोगिया में कार्यालय में सोमवार दोपहर 1 बजे सांप देखा गया। इससे घबराए कर्मचारी कार्यालय छोड़कर बाहर निकल आए। इसके बाद सूचना वन्यजीव विभाग को दी गई।
also read : ट्रेन पलटने की साजिश का खुलासा करने में जुटी जांच टीमें
विभाग की टीम ने सांप पर काबू पाया। बताया गया कि किसी महिला की चुन्नी में सांप लिपटकर यहां तक पहुंचा। महिला पेंशन या किसी अन्य काम के लिए एसडीएम कार्यालय में आई।
अरावली के जंगल क्षेत्र में इसे छोड़ा जाएगा
उसे अपनी चुन्नी में कुछ भारीपन-सा महसूस हुआ तो उसने उसे झाड़ा तो उससे लिपटा सांप एसडीएम ऑफिस में पहुंच गया।वन्यजीव विभाग के मुताबिक कॉमन क्रेट प्रजाति का है। वन्यजीव संरक्षक विनोद कुमार ने बताया कि सांप को रेस्क्यू के बाद छोड़ा नहीं गया है। अरावली के जंगल क्षेत्र में इसे छोड़ा जाएगा।