पीएम मोदी : हाफिज की रिहाई पर ताली क्यों बजा रही है कांग्रेस
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अपने गृह राज्य गुजरात के भुज में चुनावी महासंग्राम की शुरुआत करते हुए विपक्षियों पर चुन चुनकर हमला बोला। आलोचनाओं से बेपरवाह पीएम मोदी ने डोकलाम विवाद के दौरान चीनी राजदूत से मुलाकात पर कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी को घेरा और सवाल किया कि पाकिस्तानी आतंकवादी हाफिज सईद रिहाई पर कांग्रेस क्यों ताली बजा रही है।
also read : बीजेपी ने जारी की छठी लिस्ट, आनंदीबेन को नहीं मिला टिकट
पीएम मोदी ने कहा, ‘क से कच्छ और क से कमल शुरू होता है। कच्छ में वर्ष 2001 के भूकंप के बाद यहां हुआ विकास सभी को देखने लायक है। किसने कल्पना की थी कि कच्छ कृषि के मामले में अच्छा करेगा। कच्छ एक ऐसी जगह है जहां एक तरफ रेगिस्तान है और दूसरी तरफ पाकिस्तान है। किसी ने सोचा था कि यहां खेती भी हो सकती है लेकिन हम यहां दरिया तक ले आए।
जनता जनार्दन के आशीर्वाद लेने के लिए आया हूं
आज लोग कहते हैं कि कच्छ नहीं देखा तो कुछ नहीं देखा।’ मोदी ने कहा, ‘कुछ ऐसे लोग हैं जो नकारात्मकता और निराशा फैलाना पसंद करते हैं। मेरी उनसे अपील है कि वे ऐसा करना बंद कर दें। उनके पास नीति, नीयत, एक नेता और लोगों से नाता तक नहीं है।’ उन्होंने कहा, ‘गुजरात मेरी आत्मा है और भारत मेरी परमात्मा है। गुजरात की धरती ने मेरा ध्यान रखा और यहां से मुझे शक्ति मिली। गुजरात के कोने कोने में जनता जनार्दन के आशीर्वाद लेने के लिए आया हूं।’
also read : गुजरात चुनाव के लिए कांग्रेस ने खेला ये दांव…
उन्होंने कहा, ‘पाकिस्तान की एक अदालत ने पाकिस्तानी आतंकवादी को रिहा कर दिया और कांग्रेस इसका जश्न मना रही है। मैं इस बात से आश्चर्य में था। यह वही कांग्रेस थी जिसने अपनी सेना के सर्जिकल स्ट्राइक पर विश्वास नहीं किया और चीनी राजदूत को गले लगाना पसंद किया। भारत में 26/11 और उरी में हमला हुआ। आप देख सकते हैं कि भारत ने इसका कैसे जवाब दिया। पीएम मोदी ने अपने ऊपर हुए हमलों का भी जवाब दिया और कहा कि उनके ऊपर जितना कीचड़ फेंका जाएगा, राज्य में उतना ही कमल खिलेगा। उन्होंने कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी पर निशाना साधते हुए कहा, ‘वह गुजरात आ रहे हैं और गुजरात के बेटे के बारे में झूठ बोल रहे हैं।
कमी के कारण यहां के लोगों को घर छोड़कर जाना पड़ा
उन्होंने ऐसा पहले भी सरदार पटेल के साथ किया था। गुजरात इसे कभी भी स्वीकार नहीं करेगा। कोई भी गुजराती इस झूठ को स्वीकार नहीं करेगा जो वह फैला रहे हैं।’ उन्होंने कहा, एक तरफ विकास है तो दूसरी वंशवाद है। मैं अपने ऊपर फेंके गए कीचड़ का एहसानमंद हूं क्योंकि कमल केवल कीचड़ में खिलता है। इसलिए मेरे ऊपर अगर और फेंका जाएगा तो मैं बुरा नहीं मानूंगा।’ प्रधानमंत्री ने कहा कि सरदार पटेल के समय से कांग्रेस ने गुजरात को पीछे किया। गुजरात की जनता कभी कांग्रेस को कभी माफ नहीं करेगी। 30 साल पहले कच्छ में नर्मदा का पानी आएगा, किसी को विश्वास नहीं था। कोई यहां नौकरी करने नहीं आता था। पानी की कमी के कारण यहां के लोगों को घर छोड़कर जाना पड़ा।
(साभार – एनबीटी)