ब्रिटेन में बिना किसी कट के रिलीज होगी पद्मावती
ब्रिटिश बोर्ड ऑफ फिल्म क्लासिफिकेशन ने गुरुवार को बॉलीवुड फिल्म पद्मावती की रिलीज को हरी झंडी दिखा दी है। उसने निर्देश दिया है कि यूनाइडेट किंगडम (यूके) में बिना किसी काट-छाट के फिल्म रिलीज होगी। उसे अनसेंसर्ड तरीके से ही रिलीज किया जाएगा। फिल्म 1 दिसंबर से यूके के सिनेमा हॉल में दिखाई जाएगी।
कुछ दृश्य को लेकर एक वर्ग में नाराजगी
बता दें कि बॉलीवुड फिल्म ‘पद्मावती’ पर भारत में काफी विरोध हो रहा है। इसमें पद्मावती की किरदार निभा रही दीपिक पादुकोण के कुछ दृश्य को लेकर एक वर्ग में नाराजगी है। उनका कहना है कि इतिहास के साथ छेड़छाड़ करके फिल्म को बनाया गया है। करणी सेना फिल्म के विरोध में सड़क पर उतर आई है और उसका कहना है कि बिना काट-छाट के वह फिल्म को सिनाम हॉल में नहीं लगने देंगे।
also read : यूपी को आज मिलेंगे नए 21 नए IAS अधिकारी
वहीं, राजस्थान, गुजरात और मध्यप्रदेश सरकार ने भी फिल्म को रिलीज नहीं करने के लिए कहा है। राजस्थान की सीएम वसुंधरा राजे सिंधिया ने कहा है कि विवादित दृश्य को हटाने के बाद ही फिल्म उनके प्रदेश में दिखाई जा सकेगी।
पद्मिनी 13वीं सदी की वीर राजपूत योद्धा रानी थीं
करणी सेना के संस्थापक कल्याण सिंह कालवी ने भी इसका विरोध किया है। करणी सेना का कहना है कि पद्मिनी 13वीं सदी की वीर राजपूत योद्धा रानी थीं। फिल्म में दिल्ली के सुल्तान अलाउद्दीन खिलजी और रानी पद्मावती के बीच रोमांस को दिखाया गया है, जो इतिहास के साथ छेड़छाड़ है।
(साभार – न्यूज 18)
(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें। आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं।)