प्रशसंक ने केक काटकर मनाया बिग बी का 75वां जन्मदिन
सदी के महानायक अमिताभ बच्चन बुधवार को 75 वर्ष के हो गए। इस मौके पर उनका हर प्रशंसक किसी न किसी तरह से उनके जन्मदिन को अपना जन्मदिन समझ कर मना रहा है। खुद को हिंदी सिनेमा का छात्र मानने वाले व बॉलीवुड फिल्म ‘विक्की डोनर’, ‘रनिंग शादी’ में काम कर चुके अभिषेक शर्मा ने बिग बी का जन्मदिन केक काट कर मनाया।
also read : मोदी सरकार का नारा ‘अब बेटी नहीं, बेटा बचाओ’ : राहुल
उम्मीद करते हैं कि कभी उनके साथ स्क्रीन साझा करने का मौका मिले
अभिषेक का कहना है कि वे कई सालों से 11 अक्टूबर को बिग बी का जन्मदिन मनाते रहें हैं। उकना कहना है कि उन्हें यह देखकर बेहद खुशी होती है कि जिन निर्देशकों के साथ हालिया फिल्मों में बिग बी ने काम किया है, वे भी उन्हीं बैनर की दो फिल्मों में काम कर चुके हैं और उम्मीद करते हैं कि कभी उनके साथ स्क्रीन साझा करने का मौका मिले।
also read : 18 साल से कम उम्र की पत्नी से यौन संबंध बनाना दुष्कर्म : SC
सदी के महानायक अमिताभ बच्चन की अमिट आभा ने ऐसी छाप छोड़ी है कि पूरी दुनिया उनकी इस आभा से प्रभावित है।
also read : एप जो करेंगे ‘मुसिबत में महिलाओं की मदद’..
इस बार अपना जन्मदिन नहीं मना रहे हैं
उनका जन्म 11 अक्टूबर 1942 को इलाहाबाद में विजयादशमी के दिन सुप्रसिद्ध कवि हरिवंशराय बच्चन और तेजी बच्चन के घर हुआ था। अमिताभ के पिता ने पहले उनका नाम इंकलाब रखा था, लेकिन कवि सुमित्रानंदन पंत के सुझाव पर उनका नाम अमिताभ रख दिया और उन्होंने सच में अपने नाम को सार्थक कर दिखाया। अमिताभ की बहू अभिनेत्री ऐश्वर्या राय बच्चन के पिता कृष्णराज राय का इस साल निधन हो जाने के चलते वह (अमिताभ) इस बार अपना जन्मदिन नहीं मना रहे हैं।
(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें। आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं।)