एप जो करेंगे ‘मुसिबत में महिलाओं की मदद’..

0

आए दिन होने वाली समस्याओं और महिलाओं की सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए माइक्रोसॉफ्ट ने एक ऐसा एप्लीकेशन लॉन्च किया है जिससे मुसीबत के समय आपके अपनों तक मैसेज और अलर्ट पहुंच सकेगा। ‘गार्जियन’ नाम के इस सेफ्टी एप में ट्रैक फीचर है, जो मुश्किल समय में परिजनों को आपके लोकेशन की जानकारी देगा। इसके लिए यूजर को अपने मोबाइल में परिजनों और दोस्तों के नाम सेव करने होते हैं।

also read : कड़ी सुरक्षा के बीच ‘गुरदासपुर सीट’ पर मतदान शुरु

पुलिस और अस्पताल से भी कनेक्ट कर सकता है

इसमें मौजूद ‘एसओएस’ नाम का बटन क्लिक करने पर ‘गार्जियन’ एप्लीकेशन के जरिए आपका अलर्ट मैसेज आपके परिजनों तक पहुंच जाएगा, साथ ही ‘एसओएस अलर्ट’ यूजर की इमरजेंसी कॉल को सुरक्षा एजेंसियों, पुलिस और अस्पताल से भी कनेक्ट कर सकता है। निर्भया एप दिल्ली गैंगरेप पीड़िता के केस के बाद बनाया गया। इसे एंड्रॉयड फोन पर डाउनलोड किया जा सकता है।

also read : आरएसएस न होता तो वंदे मातरम के बारे में न जान पाते : योगी

मैसेज और कॉल चली जाएगी कि आप मुसीबत में हैं

इसके एक टच पर जितने भी नंबर इस मोबाइल एप में सेव हैं उन पर मैसेज और कॉल चली जाएगी कि आप मुसीबत में हैं। कोई भी मुसीबत में फंसा व्यक्ति इसे इस्तेमाल कर सकता है।आए दिन महिलाओं के साथ हो रही छेड़खानी, बलात्कार और हत्या जैसी घटनाओं के चलते घर से निकलते ही परिजनों को उनकी चिंता सताने लगती है और वे उनके सही-सलामत लौटने की दुआ करते हैं।

also read : मोदी सरकार का नारा ‘अब बेटी नहीं, बेटा बचाओ’ : राहुल

अब आपको ज्यादा परेशान होने की जरूरत नहीं है

तो, अब आपको ज्यादा परेशान होने की जरूरत नहीं है, क्योंकि हम यहां आपको दे रहे हैं, कुछ ऐसे सेफ्टी गैजेट्स की जानकारी जिनका इस्तेमाल करके महिलाएं ऐसे मुश्किल हालातों में खुद की सुरक्षा कर सकती हैं। बस, जरूरत है आपको पूरी तरह से होशियार रहने और किसी भी परिस्थिति में साहस न खोने की। इस एप को मोबाइल में डाउनलोड करिए जब भी जरूरत हो पैनिक बटन दबा दीजिए। इससे आपके रिश्तेदारों और दोस्तों जिनके भी नंबर इस एप में सेव हैं, उन सबके पास जीपीएस सिस्टम की मदद से लोकेशन मैसेज और ई-मेल के जरिए सर्वर पहुंच जाएगा।

also read : जानिये, किन तीन राज्यों में पेट्रोल, डीजल में घटेगा वैट?

फेसबुक स्टेटस भी अलर्ट हो जाता है कि आप मुसीबत में हैं

इसके अलावा यूजर की लोकेशन गूगल मैप पर भी नजर आएगी। साथ ही ‘एसओएस’ अलर्ट भी पैनिक बटन के सहारे भेजा जा सकता है। हेल्प अलर्ट इस एप को एंड्रॉयड फोन में डाउनलोड किया जा सकता है। यह एप चोरी, लूटपाट, मेडिकल इमरजेंसी, किडनैपिंग और रेप जैसी वारदात में बहुत मददगार है। यह एप विस्तार में आपकी लोकेशन आपकी आवाज में आपके परिवार और दोस्तों के पास भेजता है। इसके अलावा उसी वक्त ऑटोमैटिक फेसबुक स्टेटस भी अलर्ट हो जाता है कि आप मुसीबत में हैं।

एप उन कॉन्टैक्ट पर इमरजेंसी मैसेज भेजेगा ..

बी-सेफ एप से मुसीबत के समय यह एप उन कॉन्टैक्ट पर इमरजेंसी मैसेज भेजेगा जिन्हें आपने अपने मोबाइल में सेलेक्ट कर रखा है। एक बटन पुश करने भर से यह आपके अपनों तक लोकेशन के साथ ही मैसेज भेज देगा। साथ ही आपके गार्जियन को पूरा अलर्ट मिल जाता है कि किस रूट से गए थे और वर्तमान में आपकी लोकेशन क्या है।

also read : घर में जयपुर की हार की हैट्रिक, दिल्ली ने मारी बाजी

मुसीबत में फंसे होने का मैसेज पहुंचा देगा

यह एप्लीकेशन फ्री और पेड दोनों तरह से इंटरनेट पर उपलब्ध है।सर्किल एप इस एप्लीकेशन के जरिए आप एक साथ छह लोगों तक अपना मैसेज पहुंचा सकते हैं। इसके लिए आप अपने मोबाइल में उन छह लोगों के कॉन्टैक्ट सेव कर सकते हैं जिन्हें आप मुसीबत के समय अपनी लोकेशन बताना चाहते हैं। इमरजेंसी पड़ने पर आप आसानी से पुश बटन को दबा दीजिए और यह एक साथ छह लोगों तक आपके मुसीबत में फंसे होने का मैसेज पहुंचा देगा।

(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें। आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं।)

Leave A Reply

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. AcceptRead More