बर्थडे स्पेशल : …जब ‘दिवालियां होने की कगार पर आ पहुंचे थे बिग बी’

0

हम जहां से खड़े होते हैं लाईन वहीं से शुरु होती हैं………..आज खुश तो बहुत होगे तुम हैं.. जैसे सुपर डुपर हिट डॉयलॉग जो आज भी लोगो की जुबान पर हैं। जी हां सदी के महानायक अमिताभ बच्चन की फिल्मों के डॉयलॉग जो आज भी देश के बच्चें के जुबान पर रटा हुआ हैं। आज बिग बी का जन्मदिन है। आज बिग बी 75 साल के हो गये। शताब्दी के महानायक के बिगबी के जन्मदिन के मौके पर आपको बताते है उनसे जुड़ी कई दिलचस्प बातें।

लोगो ने उनकी आवाज की वजह से नकार दिया था

जिस मुकाम पर आज बिगबी हैं वहां पहुंच पाना हर किसी के बस की बात नहीं हैं। इस मुकाम तक आने का सफर भी इतना आसान नहीं रहा था, कई बार उनकी जिंदगी में ऐसे मोड़ भी आये जब हर आदमी कमजोर पड़ जाता हैं लेकिन बिगबी ने खुद को कमजोर नहीं पड़ने दिया और निरंतर आगे बढ़ते चले गये।
करियर के शुरुआती दिनों में तो अमिताभ को लोगो ने उनकी आवाज की वजह से नकार दिया था। बाद में अपनी इसी आवाज ही उनकी पहचान बन गई।

also read : बिहार में रणवीर सेना के पूर्व कमांडर सहित 3 की हत्या

दिवालिया होने तक की नौबत आने के बाद भी खुद को टूटने नहीं दिया

पर्दे पर एक बेमिसाल अभिनेता के मोहपाश में खुद को बंधा हुआ महसूस करने से अलग हम अमिताभ बच्चन की निजी जिंदगी के कई किस्सों से सबक ले सकते हैं। एक वाकया 1982 का है जब कुली फिल्म की शूटिंग में गंभीर तौर पर जख्मी होने के बाद भी उन्होंने करोड़ों दर्शकों की दुआओं और अपने हौसले के बूते दोबारा से कामयाबी की नई बुलंदियां छुईं। और दूसरी नब्बे के दशक में एक कामयाब पारी के बाद दिवालिया होने तक की नौबत आने के बाद भी खुद को टूटने नहीं दिया।

जहां पूरी दुनिया नई शताब्दी के जश्न में डूबी थी, मैं अपने दुर्भाग्य…

एक बार अपनेआप को फिर से समेटकर उठ खड़े हुए। अमिताभ बच्चन ने उस बुरे दौर को याद करते हुए एक बार कहा था, ‘साल 2000 में जहां पूरी दुनिया नई शताब्दी के जश्न में डूबी थी, मैं अपने दुर्भाग्य में फंसा था। मेरे पास फिल्म नहीं थी, पैसे नहीं थे, कोई दोस्त नहीं था, मैं कानूनी मामलों से घिरा था और टैक्स डिपार्टमेंट वाले मेरे घर की नीलामी के कागजात लेकर दरवाजे पर खड़े थे। ’साल 2000 में अमिताभ बच्चन की उम्र 57 साल की थी।

नाजुक मोड़ पर खुद को दोबारा खड़ा करने की कोशिश

इस उम्र में आमतौर पर लोग अपना रिटायरमेंट प्लान कर रहे होते हैं। लेकिन अमिताभ जिंदगी के इस नाजुक मोड़ पर खुद को दोबारा खड़ा करने की कोशिश में लगे थे। वो अपनी फायनेंसियल स्थिति को मजबूत करने में लगे थे, अपने ऊपर पड़े करोड़ों के कर्ज को निपटाने में लगे थे। फिल्म इंडस्ट्री में तीन दशक की कामयाब पारी के बाद 1995 में बिगबी ने अमिताभ बच्चन कॉरपोरेशन लिमिटेड यानी एबीसीएल नाम से फिल्म प्रोडक्शन और इवेंट मैनेजमेंट की कंपनी बनाई थी। पहले साल इसने 65 करोड़ का करोबार किया, जिसमें कंपनी को 15 करोड़ का शुद्ध मुनाफा हुआ। लेकिन दूसरे ही साल से कंपनी की वित्तीय स्थिति बिगड़ती गई।

also read : मोदी सरकार का नारा ‘अब बेटी नहीं, बेटा बचाओ’ : राहुल

1999 आते-आते कंपनी बुरी तरह से वित्तीय संकट में फंस गई

1996 में एबीसीएल ने बेंगलुरु में मिस वर्ल्ड प्रतियोगिता का आयोजन करवाया। इसके आयोजन में कंपनी को जबरदस्त घाटा हुआ। इसके बाद फिल्म निर्माण से लेकर उसकी मार्केटिंग, संगीत के राइट्स जैसे हर धंधे में कंपनी को नुकसान उठाना पड़ा। 1999 आते-आते कंपनी बुरी तरह से वित्तीय संकट में फंस गई। अमिताभ बच्चन की कंपनी के पास अपने कर्मचारियों की सैलरी तक देने के पैसे नहीं थे। कंपनी को कर्ज मुहैया करवाने वाली केनरा बैंक और पब्लिक ब्रॉडकास्ट की कंपनी दूरदर्शन ने अपने बकाये पैसे की लेनदारी के लिए बॉम्बे हाईकोर्ट में एबीसीएल के खिलाफ केस डाल दिया।

also read : एप जो करेंगे ‘मुसिबत में महिलाओं की मदद’..

बॉम्बे हाईकोर्ट ने कंपनी के खिलाफ फैसला दिया और अमिताभ बच्चन को निर्देश दिया कि वो अपने बंगले प्रतीक्षा और दो दूसरे फ्लैट्स को बेचकर अपना कर्ज चुकाएं।

मुझे इतनी जल्दी हार नहीं माननी चाहिए

अमिताभ बच्चन ने उस बुरे दौर को याद करते हुए एक बार कहा था, ‘उस वक्त मेरा विवेक ही मुझे ऐसे बुरे वक्त में भी आगे बढ़ने की प्रेरणा दे रहा था। कई फायनेंसियल एडवाइजर और उद्योगपतियों ने सुझाव दिया कि मैं एबीसीएल को उसके हालात पर छोड़कर बाहर निकल जाऊं और नई जिंदगी की शुरुआत करूं। लेकिन कहीं न कहीं मुझे ये एहसास था कि मैंने लोगों से रुपए ले रखे हैं। लोगों ने एबीसीएल में सिर्फ मेरे नाम की वजह से भरोसा जताया था। इसलिए मुझे इतनी जल्दी हार नहीं माननी चाहिए।’

also read : जानिये, किन तीन राज्यों में पेट्रोल, डीजल में घटेगा वैट?

अमिताभ बच्चन अर्श का सफर तय करके दोबारा फर्श पर आ चुके थे। लेकिन उनमें नियती से लड़ने का हौसला बरकरार था. इंडियन बोर्ड ऑफ इंड्रस्ट्रियल फायनेंसियल रिकंस्ट्र्क्शन ने अमिताभ की कंपनी एबीसीएल को दिवालिया करार दे दिया।

अपना बंगला गिरवी रखकर कर्ज की रकम का इंतजाम किया

इस बुरे वक्त में सहारा इंडिया के मुखिया सुब्रतो राय और उस वक्त समाजवादी नेता रहे अमर सिंह ने उनकी मदद को आगे आए। अमिताभ बच्चन ने सहारा इंडिया फायनेंस को अपना बंगला गिरवी रखकर कर्ज की रकम का इंतजाम किया। अमिताभ बच्चन के पास फिल्में नहीं थी। कोई उन्हें नई फिल्म देने को तैयार नहीं था। स्टारडम एक झटके में खत्म हो चुका था। ऐसे मौके पर यश चोपड़ा ने उन पर भरोसा जताया और अपनी फिल्म मोहब्बतें में उन्हें रोल ऑफर किया। अमिताभ बच्चन ने कभी कहा था, ‘उन दिनों हर वक्त मेरे सिर पर तलवार झूलती रहती थी। मैंने कई रातें जागकर बिताईं।

मैंने उनसे कहा कि मैं दिवालिया हो चुका हूं…

एक सुबह मैं उठा और सीधे यश चोपड़ा के पास चला गया। मैंने उनसे कहा कि मैं दिवालिया हो चुका हूं। मेरे पास फिल्म नहीं है। मेरा घर और दिल्ली की कुछ प्रॉपर्टीज अटैच हो चुकी है। यशजी ने मेरी पूरी बात शांत होकर सुनी और अपनी फिल्म मोहब्बतें में एक रोल ऑफर किया। इसके बाद मैंने कुछ कर्मशियल एड, टेलीविजन शो और फिल्में करनी शुरू की। मैंने 90 करोड़ रुपए के कुल कर्ज को चुकता किया और एक बार फिर से नई शुरुआत की। ’2000 में वो एकबार फिर से एक्शन में दिखने लगे। स्टार प्लस के शो कौन बनेगा करोड़पति से उन्होंने बड़े पर्दे का मोह छोड़कर टेलीविजन पर अवतरित हुए।

also read : घर में जयपुर की हार की हैट्रिक, दिल्ली ने मारी बाजी

मैं ये नहीं कहूंगा कि ये मेरी सेकेंड इनिंग्स है…

इसके पहले सीजन के 85 एपिसोड से अमिताभ बच्चन को 15 करोड़ की कमाई हुई। उसी वक्त पर उन्होंने आईसीआईसीईआई बैंक जैसे कुछ ब्रांड्स का एंडोर्समेंट कर अच्छी खासी कमाई की और कर्ज चुकता किया। इसके बाद एक बातचीत में अमिताभ बच्चन ने कहा था, ‘मैं ये नहीं कहूंगा कि ये मेरी सेकेंड इनिंग्स है। मैं कहूंगा कि मुझे एक मौका मिला है खुद को दोबारा साबित करने का। हमलोग अब छाछ भी फूंक-फूंक कर पिएंगे। मैंने अपनी गलतियों से सबक लेना सीखा है।

अमिताभ बच्चन के पास करीब 500 करोड़ की संपत्ति

हम बुरे वक्त से गुजरे और अपनी असफलता को स्वीकार किया है। अब हम नई शुरुआत करना चाहते हैं।’अमिताभ बच्चन कारोबारी नहीं रहे लेकिन उस बुरे दौर ने उन्हें पैसों के मामले में व्यवस्थित होना सिखा गया। 2012 में जया बच्चन के राज्यसभा की सदस्यता में दिए एफिडिवेट के मुताबिक जया के पास 100 करोड़ रुपए की चल अचल संपत्ति थी और अमिताभ बच्चन के पास करीब 500 करोड़ की संपत्ति। आज इसमें कई गुना का इजाफा हुआ होगा।

(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें। आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं।)

 

Leave A Reply

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. Accept Read More