सपा विधायक का विवादित बोल, कहा- BJP एक हिन्दू आतंकवादी संगठन…
यूपी: उत्तर प्रदेश की बाराबंकी विधानसभा सीट समाजवादी पार्टी के विधायक सुरेश यादव उर्फ़ धर्मराज यादव ने भाजपा को लेकर विवादित बयान दिया है. सुरेश यादव ने बाराबंकी में एक विरोध प्रदर्शन के दौरान भाजपा को एक हिंदी आतंकवादी संगठन करार दिया .उन्होंने कहा कि यह पूरे देश को बर्बाद करना चाहती है. यादव के इस बयान पर बीजेपी ने नाराजगी जाहिर की है.
BJP सरकार नहीं आतंकवादी संगठन…
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, सुरेश यादव ने बाराबंकी में एक विरोध प्रदर्शन के दौरान कहा कि, यह सरकार नहीं हिन्दू आतंकवादी संगठन है. यह पूरी तरह से देश को बर्बाद करना चाहते हैं और इसे समाजवादी पार्टी इसे बर्दाश्त नहीं करेगी. उन्होंने कहा कि सपा हमेशा से गरीबों और शोषितों के अधिकारों की वकालत करती रही है और आगे भी करती रहेगी.
BJP ने दिया करारा जवाब…
सपा विधायक के बयान पर भाजपा ने कड़ी निंदा की है.पार्टी प्रवक्ता शहजाद पूनावाला ने कहा कि यह जनता के विवेक पर सवाल खड़े कर रहे हैं जिसने भाजपा को तीसरी बार जिताया है. हिन्दू विरोधी मानसिकता INDIA ब्लॉक में है. दंगाइयों के साथ खड़े हो जाते हैं और मुस्लिमों को छोड़ने की पैरवी करते हैं. इन्हें माफी मांगनी चाहिए.
बेटों से कम नहीं हैं बेटियां,बांग्लादेश को हराकर जीता ASIA CUP …
शाह के बयान पर सपा का प्रदर्शन…
केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह के डॉ. आंबेडकर पर दिए गए बयान के बाद काफी विरोध है. इसको लेकर समाजवादी पार्टी के नेता और कार्यकर्ता गुस्से में हैं. इसी के चलते कल यानि शनिवार को सपा के नेताओं ने प्रदर्शन किया था. सपा के विरोध प्रदर्शन में जिले के सभी समाजवादी कार्यकर्ता व नेता बड़ी संख्या में शामिल हुए थे.उसी दौरान विधायक सुरेश ने ऐसा बयान दिया जिसका वीडियो सोशल मीडिया में तेजी से वायरल है.