बेटों से कम नहीं हैं बेटियां,बांग्लादेश को हराकर जीता ASIA CUP …

0

स्पोर्ट्स डेस्क: भारतीय महिला क्रिकेट टीम ने आज खेले गए U-19 एशिया कप के फाइनल मुकाबले में बांग्लादेश को 41 रन से हराकर खिताब अपने नाम कर लिया है. इसी के साथ भारतीय महिलाओं ने पुरुष वर्ग के अंडर-19 फाइनल में बांग्लादेश के हाथों भारत की हार का बदला भी ले लिया है.

हाल ही में बांग्लादेश ने दी थी भारत को मात…

बता दें कि, 8 दिसंबर को बांग्लादेश ने पुरुष अंडर-19 एशिया कप में भारत को 59 रनों से हराकर उसे गहरा जख्म दिया था. अब इस पर यह मुकबाला जीतकर महिला टीम ने मरहम लगाया है. इसी के साथ भारत को कुछ राहत की सांस मिली है. मेंस अंडर-19 एशिया कप यूएई में खेला गया था. बांग्लादेश ने फाइनल में भारत को 199 रन का लक्ष्य दिया था. इसका पीछा करते हुए टीम इंडिया 139 रन पर आउट हो गई थी. इस प्रकार बांग्लादेश ने 59 रन से मैच जीत लिया था.

तृषा की शानदार बल्लेबाजी…

बांग्लादेश के खिलाफ भारत की बल्लेबाजी ज्यादा नहीं चली. टीम ने सलामी बल्लेबाज गोनगडी तृषा के अर्धशतक के दम पर 100 का आंकड़ा पार किया .उन्होंने 47 गेंदों का सामना करते हुए पांच चौके और दो छक्कों की मदद से 52 रन बनाए.

नए साल पर श्री काशी विश्वनाथ मंदिर में स्पर्श दर्शन पर रोक…

फरजाना इस्मिन ने झटके चार विकेट…

बांग्लादेश के लिए तेज गेंदबाज फरजाना इस्मिन ने 4 ओवर में 31 रन देकर सबसे अधिक 4 विकेट झटके. निशिता अख्तर निशी ने दो महत्वपूर्ण विकेट लिए और सुनिश्चित किया कि भारतीय बल्लेबाज हावी न हों.

फिर फंसे राहुल गाँधी, बरेली जिला कोर्ट ने जारी किया नोटिस…

Under-19 Women’s T20 Asia Cup squad …

भारतीय महिला U-19 टीम: निकी प्रसाद (सी), सानिका चालके, जी त्रिशा, कमलिनी जी (विकेटकीपर), भाविका अहिरे (विकेटकीपर), ईश्वरी अवसरे, मिथिला विनोद, जोशीता वीजे, सोनम यादव, पारुनिका सिसौदिया, केसरी द्रिथि, आयुषी शुक्ला, आनंदिता किशोर, एमडी शबनम तथा नन्दना एस.

बांग्लादेश महिला अंडर19 टीम: सुमैया अख्तर (सी), अफिया आशिमा एरा, एमएसटी ईवा, फहोमिदा चोया, हबीबा इस्लाम पिंकी, जुएरिया फिरदौस, फारिया अख्तर, फरजाना इस्मिन, अनीसा अख्तर सोबा, सुमैया अख्तर सुबोरना, निशिता अख्तर निशी, अरविन तानी, जन्नतुल मौआ , सादिया एक्टर और महरुन नेसा.

Leave A Reply

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. Accept Read More