सौंदर्या शर्मा पर यह क्या बोल गई कंगना रनौत ?
अभिनेत्री कंगना रनौत ने आगामी फिल्म ‘रांची डायरीज’ से शुरुआत कर रहीं अभिनेत्री सौंदर्या शर्मा की प्रशंसा करते हुए कहा कि उन्होंने अनुपम खेर के पहले प्रोडक्शन में आकर्षक तरीके से अपनी भूमिका निभाई है। कंगना ने सोमवार को फिल्म का पहला गीत ‘फैशन क्वीन’ जारी किया।
Read more : …ताकि ‘गरीबी’ इन बच्चों के ‘भविष्य’ में रोड़ा न बनें
‘फैशन क्वीन‘ एक शानदार गीत
उन्होंने एक बयान में कहा, ‘फैशन क्वीन’ एक शानदार गीत है। सौंदर्या इसमें बेहद स्वाभाविक तरीके से एक स्थानीय फैशन क्वीन की तरह आकर्षक नजर आ रही हैं।
गुड़िया नामक किरदार पर आधारित एक छोटे शहर की पृष्ठभूमि से..
फिल्म ‘गुड़िया’ नामक किरदार पर आधारित एक छोटे शहर की पृष्ठभूमि में रची गई कहानी है, जिसकी भूमिका नवोदित अभिनेत्री सौंदर्या ने निभाई है।
गुड़िया को स्थानीय शकीरा के नाम से जाना जाता है
सौंदर्या ने कहा, “कंगना मेरे और मेरे किरदार गुड़िया जैसे कई अन्य लोगों के लिए एक प्रेरणा हैं। फिल्म में गुड़िया को स्थानीय शकीरा कहा जाता है।
यह फिल्म 5 अक्टूबर को रिलीज होगी
‘रांची डायरीज’ 5 अक्टूबर को रिलीज होगी। इसमें जिमी शेरगिल, हैरी बाला और प्रदीप सिंह जैसे कलाकार भी प्रमुख भूमिकाओं में हैं।
कंगना का विवादो से रहा है पुरान नाता
अभिनेत्री कंगना का विवादो से नाता पुराना हैं कंगना को उनके बेबाक अंदाज के लिये जाना जाता है आज जो भी है वह अपने मेहनत के दम पर है ।
कंगना के गुस्से से कोई भी बच नही पाया है चाहे वह रितिक रोशन हो यह करण जौहर हाल ही में कंगना ने रितिक व उनके पिता राकेश रोशन को भी बहुत बुरा भला कहा था साथ यह भी कहा था कि रितिक इतने बड़े है कि वह अपनी लड़ाई खुद लड़ सकते है व करण जौहर पर भी उन्होने भतीजावाद का आरोप लगाया था ।
(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें। आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं।)