Mohammad Shami: बॉर्डर- गावस्कर ट्रॉफी के लिए भारतीय टीम ऑस्ट्रेलिया पहुँच चुकी है इसी बीच टीम के लिए बड़ी खबर है कि मोहम्मद शमी फिट हो चुके है और मैदान में वापसी को तैयार है. शमी कल से प्रतिस्पर्धी क्रिकेट में वापसी करेंगे और कल से वह बंगाल और मध्यप्रदेश के बीच खेले जाने वाले रणजी मैच में खेलते नजर आएंगे.
एक साल से मैदान से बाहर शमी
बता दें कि, शमी पिछले वनडे विश्व कप से बाद से टीम से बाहर है. शमी आखिरी बार 23 नवंबर 2023 को अपना आखिरी मैच खेले थे. स्टार स्पोर्ट्स के अनुसार, शमी अभी टीम से जुड़े नहीं है, लेकिन बंगाल टीम के कोच ने कहा कि, शमी 12 को इंदौर पहुँच जाएंगे.शमी को NCA से मंजूरी मिल गई है.
ALSO READ: दिल्ली में अब मेट्रो संग मिलेगी बाइक टैक्सी की भी सुविधा, जानें पूरी डिटेल्स…
बेंगलुरु में की थी गेंदबाजी…
बेंगलुरु में न्यूजीलैंड के खिलाफ, शमी में टीम के सहायक कोच अभिषेक नायर के खिलाफ की थी और अच्छी लय में दिखाई दिए थे. शमी काले रंग की टी-शर्ट, शॉर्ट्स पहने और अपने हाथ में पट्टी बांधे नजर आए थे. उन्होंने अच्छी लेंथ में गेंदबाजी की और कभी- कभी बाउंसर भी फेंकी.
ALSO READ : सीएम योगी ने खरगे पर बोला हमला, कहा- मेरे ऊपर नहीं, हैदराबाद के निजाम पर गुस्सा करिए
भारतीय टीम में हो सकते है शामिल…
बता दें कि, प्रतिस्पर्धा क्रिकेट में वापसी भारत के लिए भी अच्छी खबर है. टीम 22 नवंबर से टेस्ट सीरीज के लिए ऑस्ट्रेलिया के लिए रवाना हो गई है. Cricbuzz की रिपोर्ट के मुताबिक, कप्तान रोहित शर्मा ने कहा कि, शमी दौरे के कुछ हिस्से के लिए फिट हो जाएंगे. हालाँकि शमी को अभी टीम में शामिल नहीं किया गया है कहा जा रहा है कि अगर शमी फिट रहते है तो उन्हें टीम में शामिल किया जा सकता है.