IND vs BAN: भारत और बांग्लादेश का पहला टी-20 मुकाबला आज, यहां देंखे मैच

मैच आज शाम 7 बजे से शुरु होगा ...

0

INDvsBAN T-20 Series: भारत और बांग्लादेश के बीच आज से तीन मैचों की टी-20 सीरीज की शुरुआत हो रही है. हाल ही में बांग्लादेश के खिलाफ टेस्ट सीरीज में 2-0 से जीत के बाद भारत अब टी- 20 सीरीज में भी पकड़ मजबूत करना चाहेगी. सीरीज का पहला मुकाबला ग्वालियर के श्री माधवराव सिंधिया स्टेडियम में भारतीय समयानुसार शाम 7 बजे से खेला जाएगा.

युवा खिलाडियों के साथ मैदान में होगी टीम इंडिया

बता दें कि इस बार भारतीय टीम मैदान में युवा खिलाडियों के साथ उतरेगी. टीम में दिग्गज खिलाडियों के संन्यास के बाद अब टी- 20 टीम युवा खिलाडियों के भरोसे है. इस बार टीम में आईपीएल के तीन खिलाडियों को मौका दिया गया है. इसमें मयंक यादव, हर्षित राणा और नितीश कुमार रेड्डी है. इनके अलावा अभिषेक शर्मा, रिंकू सिंह और संजू सैमसन जैसे खिलाड़ी भी टीम में शामिल है जबकि गेंदबाजी में अर्शदीप सिंह और रवि बिश्नोई मुख्य भूमिका निभाएंगे, क्योंकि जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद सिराज और अक्षर पटेल इस सीरीज में हिस्सा नहीं ले रहे हैं.

भारत- बांग्लादेश हेड टू हेड…

अगर T- 20 में भारत और बांग्लादेश के बीच मुकाबलों में हेड टू हेड की बात करें तो अभी तक खेले गए 14 मुकाबलों में 13 में भारत को जीत मिली है जबकि 1 मैच में बांग्लादेश को जीत मिली है. बांग्लादेश को यह जीत 2019 में खेले गए एक मैच में दिल्ली में मिली थी. यह मुकाबला फिरोजशाह मैदान में खेला गया था जो कि अब अरुण जेटली मैदान हो गया है.

ALSO READ : सैकड़ों की संख्या में सिक्योरिटी गार्ड पहुंचे सीएमओ कार्यालय

भारत बनाम बांग्लादेश टी20 सीरीज शेड्यूल

पहला टी20: 6 अक्टूबर, शाम 7 बजे, ग्वालियर
दूसरा टी20: 9 अक्टूबर, शाम 7 बजे, नई दिल्ली
तीसरा टी20: 12 अक्टूबर, शाम 7 बजे, हैदराबाद

ALSO READ : भारत- पाक रिश्ते सुधारने नहीं, बल्कि… जयशंकर का बड़ा बयान…

दोनों टीमों की स्क्वाड:

भारत: सूर्यकुमार यादव (कप्तान), अभिषेक शर्मा, संजू सैमसन, रिंकू सिंह, हार्दिक पांड्या, रिषभ पंत, नीतीश कुमार रेड्डी, तिलक वर्मा, वाशिंगटन सुंदर, रवि बिश्नोई, वरुण चक्रवर्ती, जीतेश शर्मा, अर्शदीप सिंह, हर्षित राणा और मयंक यादव.

बांग्लादेश: नाजमुल हुसैन शांतो (कप्तान), तन्ज़िद हसन तमीम, परवेज़ होसैन एमन, तौहीद हृदय, महमूद उल्लाह, लिटन दास, जाकर अली अनिक, मेहदी हसन मिराज, शाक महदी हसन, रिषाद होसैन, मुस्ताफिजुर रहमान, तस्कीन अहमद, शोरिफुल इस्लाम, तन्ज़िम हसन साकिब तथा राकिबुल हसन.

Leave A Reply

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. Accept Read More