कामवाली की छुट्टी से हैं परेशान तो घर लाएं ये गैजेट्स, कर देंगे हमेशा की…
बड़े शहर हो या छोटा शहर कामवाली बाईयों के नखरे और छुट्टी कम होने का नाम ही नहीं लेती है और क्योंकि इनकी काफी किल्लत है. लोग लाख मुश्किलें झेल कर भी उनके साथ समझौता कर लेते हैं, लेकिन फेस्टिव सीजन में यह उनकी छुट्टियां लोगों के लिए काफी मुश्किल साबित होती है.
ऐसे में यदि आप भी कामवाली की छुट्टियों से परेशान हैं तो यह खबर आपके लिए होने वाली है. क्योंकि इस खबर में हम आपको कुछ ऐसे गैजेट्स के बारे में बताने जा रहे हैं जो आपको कामवाली की गैरमौजूदगी में काफी मददगार साबित होंगे. जो आपके खाना बनाने, सफाई करने, कपड़ा धोने और पोछा लगाने जैसे कई काम करने में आपकी मदद करेंगे तो, आइए जानते हैं ऐसी कुछ खास मशीनों के बारे में….
कामवाली की जगह काम करेंगे ये गैजेट्स
रोबोटिक वैक्यूम क्लीनर
यह मशीन फर्श को खुद से साफ कर सकती है. यह नियंत्रित किया जा सकता है और कमरे में धूल और गंदगी को स्वचालित रूप से साफ करता है. हर दिन स्वीप करने की जरूरत नहीं होगी. यह फर्नीचर के नीचे स्थानों और कोनों को भी साफ कर सकता है.
डिशवॉशर
घर के बर्तनों को साफ करने के लिए आप डिशवॉशर को घर ला सकते हैं. इसमें सिर्फ आपको जूठे बर्तनों को रखना होगा और फिर बाकी का काम डिशवॉशर खुद ही कर देगा. यह आपको बर्तन धोने के समय की जाने वाली कड़ी मेहनत से बचाता है और बर्तन को सही से साफ करने के साथ ही दागों को भी मिटा देता है.
वॉशिंग मशीन
यह मशीन कपड़े को धोने, फिर से तैयार करने और सूखने का काम करती है. आपको सिर्फ कपड़े और डिटर्जेंट लगाने की जरूरत है, कपड़े धोने की परेशानी इसके साथ समाप्त हो जाती है. यह स्वचालित वॉशिंग मशीन भी समय और पानी बचाता है.
मोपिंग मशीन
मोपिंग मशीन फर्श पर मैश करती है. यह एक रोबोट वैक्यूम क्लीनर की तरह है, लेकिन फर्श को मॉपिंग और साफ करने पर ही काम करता है. इसे मोप करने या गीले फर्श बनाने के लिए झुकने की जरूरत नहीं है. यह समय और प्रक्रिया को बचाता है. मशीन को चालू करके आप अपने अन्य काम कर सकते हैं क्योंकि यह घर को मूक कर देगा.
इलेक्ट्रिक प्रेस
इन मशीनों को कपड़े के सिलवटों को हटाने और दबाने के लिए प्रयोग किया जाता है. आप काम के दौरान भी साफ कपड़े पहन सकते हैं, क्योंकि कपड़े को जल्दी और सही ढंग से इससे प्रेस किए जा सकते हैं.
Also Read: गूगल फोटोज में शामिल हुआ एआई टूल, अब तस्वीरें एडिट करना हुआ आसान
स्मार्ट होम असिस्टेंट
Google Home या Amazon Alexa जैसे स्मार्ट घर असिस्टेंट आपकी आवाज से नियंत्रित होते हैं, वे आपको कई घरेलू कामों में मदद करते हैं, जैसे रोशनी को चालू/बंद करना, अनुस्मारक लगाना और संगीत चलाना आदि. यह गैजेट्स आपके जीवन को और भी आसान बनाने के लिए यह केवल वॉयस कमांड से कई कार्यों को नियंत्रित करता है.