बड़े बकायेदारों की सूची बनाकर करें राजस्व की वसूलीः डा. रजनीश दुबे
डॉ. रजनीश दुबे ने मंगलवार को निर्देश दिया कि बड़े बकायेदारों की सूची बनाकर राजस्व की वसूली किया जाना अधिकारी सुनिश्चित करें. डा. दूबे वाराणसी पिंडरा तहसील का निरीक्षण कर उप जिलाधिकारी को निर्देशित किया.
उत्तर प्रदेश के राजस्व परिषद के अध्यक्ष डॉ. रजनीश दुबे ने मंगलवार को निर्देश दिया कि बड़े बकायेदारों की सूची बनाकर राजस्व की वसूली किया जाना अधिकारी सुनिश्चित करें. डा. दूबे वाराणसी पिंडरा तहसील का निरीक्षण कर उप जिलाधिकारी को निर्देशित किया.
निरीक्षण के दौरान डॉ. रजनीश दूबे ने सबसे पहले एसडीएम कोर्ट में राजस्व वादों के निस्तारण की प्रकिया का निरीक्षण किया. इसमें प्रमाण पत्रों के रिकार्ड की पत्रावलियों की गहनता से जंच कर हवालात का निरीक्षण किया.
पुराने वादों के निस्तारण में लाएं तेजी
राजस्व परिषद के अध्यक्ष ने अधिकारियों को अभियान चलाकर पुराने वादों का निस्तारण करने की प्रकिया मेंऔर भी तेजी लाने पर जोर दिया. इसके साथ ही उन्होंने कर्मचारियों की सर्विस पुस्तिका पर दर्ज विवरणों को देखा.
Also Read- गंगा के जलस्तर में उछाल से बढ़ने लगी दुश्वारियां
लेखागार तथा एसडीएम कार्यालय का निरीक्षण कर डाक रजिस्टर, गार्ड फाइल एवं रजिस्टर भूमि संबधित दस्तावेज तथा अन्य पत्रावालियों की गहनता के साथ निरीक्षण कर कागजातों का मिलान भी किया.
आदर्श तहसील हो पिंडरा तहसील
उन्होंने आगे कहा कि पिंडरा तहसील को एक आदर्श तहसील के रूप में विकसित किया जाए और चारों ओर परिसर की दीवारों पर वॉल पेंटिंग कराए जिस पर काशी की छवि दिखे.
Also Read- भोजूबीर से पांडेयपुर तक होगा सुंदरीकरण, फ्लाईओवर पर दिखेंगे स्कल्पचर और लैंडस्केपिंग
निरीक्षण के दौरान डॉ रजनीश दूबे, मंडलायुक्त कौशल राज शर्मा एवं जिलाधिकारी एस. राजलिंगम ने तहसील परिसर में पौधारोपण भी किया.इस अवसर पर एडीएम प्रशासन, एडीएम फाइनेंस, उप जिलाधिकारी, तहसीलदार, नायब तहसीलदार समेत समस्त अधिकारी व कर्मचारी उपस्थित रहे.