वाराणसीः रेलवे के रिटायर्ड कर्मचारी ने की 12 साल बच्ची से हैवानियत, गिरफ्तार
फूलपुर थाना क्षेत्र में हुई सनसनीखेज वारदात, वीडियो बनाकर वायरल करनेवाले युवक की तलाश
यूपी के वाराणसी जिले में महज 12 साल की बच्ची से दरिंदगी की घटना प्रकाश में आई है. इस सनसनीखेज मामले का और भी दुखद पहलू यह है कि बच्ची से दुष्कर्म का वीडियो भी बना लिया गया था, हैवानियत एक बुजुर्ग ने की और उसका वीडियो एक युवक ने बनाकर वायरल किया. यह मामला तब खुला जब उसी बच्ची की मां के मोबाइल पर उसकी बेटी से दुष्कर्म का वीडियो उसे देखने को मिला तो पैरों तले जमीन खिसक गई. मां की तहरीर पर पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर दुष्कर्म के आरोपित और रेलवे के रिटायर्ड कर्मचारी 67 वर्षीय देवीशरण को गिरफ्तार कर लिया है. पुलिस इस मामले में दुष्कर्म का वीडियो बनाकर वायरल करनेवाले दूसरे आरोपित की तलाश कर रही है.
Also Read: वाराणसी नगर निगम ने जारी की एडवायजरी, मौसम को देखते हुए लिया गया फैसला
जानकारी के अनुसार वाराणसी जिले के फूलपुर थाना क्षेत्र के एक गांव की महिला के मोबाइल पर गुरूवार को वीडियो आया. उसने देखा तो वह वीडियो उसी की बेटी से दुष्कर्म का था. यह देख मां हैरान और परेशान हो गई. इसके बाद महिला ने इसकी जानकारी परिजनों को दी. महिला और परिजनों ने वीडियो देख पहचान लिया कि दुष्कर्म करनेवाला उसी क्षेत्र का रेलवे का रिटायर्ड कर्मचारी देवीशरण राजभर था.
परिजनों के साथ थाने पहुंची मां, दर्ज कराई रिपोर्ट
गांव का इसके बाद महिला ने परिजनों के साथ फूलपुर थाने पहुंची और आरोपित के खिलाफ थाने में नामजद तहरीर दी. बाद में पुलिस ने दुष्कर्म के आरोपित देवीशरण को गिफ्तार कर लिया. बच्ची की मां के अनुसार उसके व्हाट्सएप पर गुरुवार को एक वीडियो क्लिप आई. महिला ने क्लिप को देखा तो उनकी बेटी के साथ गांव का बुजुर्ग देवीशरण राजभर दुष्कर्म कर रहा था. दुष्कर्म का वीडियो गांव के ही एक युवक ने चोरी से बनाया था और उसने गुरूवार को ही सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया. यहां तक कि उसने वह क्लिप उसकी मां को भी भेज दिया था.
Also Read: वीमेन ब्यूटी पर क्या होते है सेक्स के साइड इफेक्ट्स ?
11 जुलाई को बकरी चराने गई थी बालिका, तभी किया दुष्कर्म
इस संबंध में पूछताछ करने पर बच्ची ने बताया कि वह पिछले 11 जुलाई को बकरी चराने गई थी. उसी दौरान देवीशरण राजभर उसे पैसे देने के साथ ही बाजार से कुछ सामान दिलाने की बात कह कर अपने साथ ले गया और दुष्कर्म किया. देवीशरण ने बच्ची को धमकी दी थी और घटना के बारे में किसी को कुछ न बताने की हिदायत दी थी. इससे बच्ची सहमी हुई थी और डर के मारे उसने किसी को यह बात नही बताई. लेकिन वीडियो क्लिप वायरल होने पर मामला उजागर हो गया. फूलपुर थानाध्यक्ष प्रवीण कुमार सिंह ने बताया कि दुष्कर्मी बुजुर्ग को गिरफ्तार कर लिया गया है. दुष्कर्म का वीडियो बनाने वाले युवक की तलाश में पुलिस की टीम लगाई गई है.