योगी सरकार ने पेश किया 12 हजार 209 करोड़ का अनुपूरक बजट
यूपी विधानमंडल सत्र के दूसरे दिन विधानसभा में आज मंगलवार को योगी सरकार में वित्त मंत्री सुरेश खन्ना ने 12 हजार 209 करोड़ 93 लाख रुपये का अनुपूरक बजट पेश किया है. अनुपूरक बजट का आकार मूल बजट का 1.6 प्रतिशत है. बजट में सर्वाधिक 7500.81 करोड़ रुपये औद्योगिक विकास के लिए आवंटित किये गये हैं.
इन विभागों के लिए मिला इतना बजट…
बता दें कि अनुपूरक बजट में 12 हजार 209 करोड़ 93 लाख रुपये का बजट पेश किया गया है. जिसमें….
2000 करोड़ ऊर्जा विभाग
1000 करोड़ परिवहन विभाग
नगर विकास विभाग की अमृत योजना की सहायता के लिए 600 करोड़
उत्तर प्रदेश कौशल विकास मिशन के अल्पकालीन प्रशिक्षण कार्यक्रमों के लिए 200 करोड़
ग्रामीण स्टेडियम एवं ओपन जिम के लिए 100 करोड़
माध्यमिक शिक्षा विभाग के तहत 284 राजकीय इंटर कॉलेजों में लैब की स्थापना के लिए 28.40 करोड़
1040 राजकीय इंटर कॉलेज में आईसीटी लैब की स्थापना के लिए 66.82 करोड़ की व्यवस्था की गई है.
छप्पन भोग, शराब, गाजा, भांग और धतूरा का लगा काशी के कोतवाल को भोग
सोमवार से शुरू हुआ विधानमंडल का मानसून सत्र…
गौरतलब है कि सोमवार से विधानमंडल का मानसून सत्र शुरू हुआ. पहले दिन ही विधानसभा की कार्यवाही जोरदार हंगामे के साथ शुरू हुई. प्रदेश में बाढ़ से तबाही, बिजली कटौती, पेपर लीक, सूखा और कानून-व्यवस्था के मुद्दे पर सपा ने जमकर हंगामा किया. नेता प्रतिपक्ष माता प्रसाद पांडेय ने सूखा, बाढ़, कानून-व्यवस्था और भ्रष्टाचार के मुद्दे पर चर्चा कराने की मांग रखी, तो विधानसभा अध्यक्ष सतीश महाना ने नहीं माना. इस पर सपा सदस्य वेल में आ गए और नारेबाजी की.