वाराणसी: डिजिटल अटेंडेंस के खिलाफ जिला मुख्यालय पहुंचे शिक्षक, जमकर नारेबाजी
सरकार के आदेश को बताया काला कानून
वाराणसी में डिजिटल अटेंडेंस के खिलाफ शिक्षकों का विरोध प्रदर्शन जारी है. सोमवार को बड़ी संख्या में शिक्षक जिला मुख्यालय पहुंच गये. शिक्षकों ने सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी की और सरकार के डिजिटल अटेंडेंस को काला कानून बताया.
Also Read: मुख्तार की मौत के मामले में सुप्रीम अदालत ने यूपी सरकार को जारी किया नोटिस
गौरतलब है कि डिजिटल अटेंडेंस के खिलाफ करीब एक हफ्ते से शिक्षक प्रदेश भर के जिलों में विरोध प्रदर्शन कर रहे हैं. अभी पिछले दिनों शिक्षकों ने बीएसए कार्यालय पर विरोध प्रदर्शन किया था. इस बीच सोमवार को बड़ी संख्या में शिक्षक जिला मुख्यालय पहुंचे. इनमें महिला शिक्षिकाएं भी रहीं. शिक्षकों ने जमकर सरकार के खिलाफ नारेबाजी की. उनके सरकार के खिलाफ आक्रोश दिखा.
मुख्यमंत्री को सम्बोधित ज्ञापन सौंपा, कहा-मिले हाफ डे लीव
प्रदर्शन के बाद शिक्षकों ने जिलाधिकारी के माध्यम से मुख्यमंत्री को सम्बोधित ज्ञापन सौंपा. शिक्षकों मीडिया से बातचीत में डिजिटल अटेंडेंस का काला कानून बताया. कहाकि सरकार अन्य विभागों की तरह हाफ डे लीव दे. इसके अलावा उनकी अन्य मांगें भी हैं. उनका कहना है कि यदि सरकार उनकी मांगांे पर विचार नही करती और डिजिटल अटेंडेंस के आदेश को वापस नही लेती तो वह आंदोलन और तेज करेंगे. जबतक सरकार उनकी मांगें नही मानती वह आंदोलन जारी रखेंगे. आपको बता दें कि शिक्षकों के विरोध के बावजूद सरकार ने सख्ती भी शुरू कर दी है. लेकिन शिक्षक भी अपनी मांगों को लेकर अड़े हुए हैं.