Donald Trump: अमेरिका के पूर्व राष्ट्रपति पर फायरिंग, हमलों में इन राष्ट्रपतियों की हो चुकी है मौत…
Donald Trump: अमेरिका में होने वाले राष्ट्रपति चुनाव से पहले बड़ी घटना हुई है जहां पूर्व राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप की रैली में गोलीबारी हुई है. घटना में डोनाल्ड ट्रंप (Donald Trump) को गोली लगी है. घटना के तुरंत बाद अमेरिका के पूर्व राष्ट्रपति ट्रंप (Trump) को अमेरिकी सीक्रेट सर्विस एजेंट मंच से बाहर ले गए. इस घटना का सामने आए वीडियो में देखा जा सकता है कि डोनाल्ड ट्रंप गोलियां चलने के बाद वहीं पोडियम पर झुक जाते हैं. इसके बाद सीक्रेट सर्विस (उनके सिक्योरिटी गार्ड) उन्हें घेर लेते हैं.
कान के ऊपरी हिस्से में लगी गोली
बता दें की घटना के बाद पूर्व राष्ट्रपति ने एक बयान जारी किया है जिसमें उन्होंने कहा कि – “यह अविश्वसनीय है कि हमारे देश में ऐसा हो सकता है. इस समय शूटर के बारे में कुछ भी पता नहीं है, जो अब मर चुका है. मुझे एक गोली लगी थी जो मेरे दाहिने कान के ऊपरी हिस्से में लगी थी. मुझे तुरंत पता चल गया कि कुछ गड़बड़ है क्योंकि मैंने एक तेज आवाज सुनी, गोलियां चलीं, और तुरंत महसूस किया कि गोली स्किन को चीरती हुई निकल गई.
‘लोकतंत्र में राजनीतिक हिंसा के लिए कोई जगह नहीं’- ओबामा
ट्रंप पर हुई घटना को लेकर अमेरिका के पूर्व राष्ट्रपति ओबामा ने कहा कि- “हमारे लोकतंत्र में राजनीतिक हिंसा के लिए कोई जगह नहीं है. हालांकि, हमें अभी तक ठीक से पता नहीं है कि क्या हुआ था, लेकिन हम सभी को राहत महसूस करनी चाहिए कि पूर्व राष्ट्रपति ट्रंप को गंभीर चोट नहीं आई है. मिशेल और मैं उनके शीघ्र स्वस्थ होने की कामना करते हैं.
ट्रंप की हत्या का प्रयास- FBI
बता दें कि घटना के बाद FBI ने एक बयान जारी करते हुए कहा कि ट्रंप पर हत्या का प्रयास किया गया है. एफ़बीआई के फ़ील्ड ऑफ़िसर केविन रोजेक ने पुष्टि करके हुए कहा था कि इस घटना को जानलेवा हमले की कोशिश के तौर पर देखा जा रहा है. उन्होंने कहा, शूटर की पहचान कर ली गयी है. अमेरिका की संघीय जांच ब्यूरो (एफ़बीआई) के मुताबिक़, डोनाल्ड ट्रंप को मारने की कोशिश करने वाला शख्स 20 वर्षीय थॉमस मैथ्यू क्रुक्स है.
इन अमेरिकी राष्ट्रपतियों पर हो चुका है हमला…
बता दें कि यह कोई पहला मौका नहीं जब अमेरिका में राष्ट्रपति पर हमला हुआ है. इससे पहले भी कई राष्ट्रपतियों पर हमला हो चुका है. पिछले 9 अमेरिकी राष्ट्रपतियों में से कम से कम सात पर हमले, आक्रमण या हत्या के प्रयास किए गए हैं. कांग्रेसनल रिसर्च सर्विस की रिपोर्ट 2008 के अनुसार, इन हमलों से बचने वाले राष्ट्रपतियों में शामिल हैं ये नाम…
गेराल्ड आर. फोर्ड (1975 में दो बार किया गया हमला)
रोनाल्ड डब्ल्यू. रीगन (1981 में जानलेवा गोलीबारी)
बिल क्लिंटन (जब 1994 में व्हाइट हाउस पर की गई थी गोलीबारी)
जॉर्ज डब्ल्यू. बुश (जब 2005 में त्बिलिसी में एक कार्यक्रम के दौरान एक हमलावर ने उन पर और जॉर्जिया के राष्ट्रपति पर ग्रेनेड फेंका था, जो फटा नहीं था)
निर्वाचित राष्ट्रपति के रूप में 1933 में फ्रैंकलिन डी. रूजवेल्ट पर भी हमला हुआ था. वहीं, 1912 में थियोडोर रूजवेल्ट,रॉबर्ट एफ. कैनेडीऔर जॉर्ज सी. वालेस भी सीधे हमलों के शिकार हुए थे.
वो राष्ट्रपति जो हमलों में मारे गए…
# अब्राहम लिंकन 16वें राष्ट्रपति
14 अप्रैल, 1865 में की गई हत्या
# एम्स गारफील्ड, 20वें राष्ट्रपति
2 जुलाई, 1881 में की गई हत्या
# विलियम मैककिनले, 25वें राष्ट्रपति
6 सितंबर, 1901 में गोली मारकर की गई हत्या
# जॉन एफ कैनेडी, 35वें राष्ट्रपति
नवंबर 1963 में की गई हत्या