‘ वो लोग हिन्दू नहीं हैं …’ राहुल के बयान से संसद में हंगामा…
नई दिल्ली: देश में 18वीं लोकसभा का संसद सत्र चल रहा है. इसी बीच आज नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी के एक बयान के दौरान जमकर हंगामा हुआ. राहुल गांधी ने मोदी सरकार पर हमला बोलते हुए कहा कि बीजेपी ने आईडिया ऑफ इंडिया पर हमला किया है. इसके चलते विपक्ष के नेताओं को जेल में डाला है. इतना ही नहीं राहुल ने सदन में भगवान शिव के तस्वीर दिखाई ओर कहा कि भगवान शिव हमेशा अहिंसा का पाठ पढ़ाते थे.
हिन्दू कहने वाले करते हैं हिंसा – राहुल गांधी
बता दें कि सदन में राहुल गांधी के भाषण के बीच पीएम मोदी उस समय खड़े हो गए जब राहुल गांधी ने कहा कि ‘ हिन्दू कहने वाले खुद हिंसा करते हैं. इसी बीच जब मोदी ने सदन में राहुल के बयान पर अप्पत्ति जताई तब राहुल ने कहा कि BJP हिन्दुओं की ठेकेदार नहीं है., वह BJP की बात कर रहे हैं न कि हिन्दुओं की.
खुद को हिंदू कहने वाले हिंसा, घृणा ओर असत्य की बात करते…
सदन को संबोधित करते हुए राहुल गांधी ने कहा कि- हमारे महापुरुषों ने अहिंसा और भय को ख़त्म करने की बात कही लेकिन, जो लोग खुद को हिंदू कहते हैं वे केवल हिंसा, घृणा ओर असत्य की बात करते हैं. राहुल गांधी ने कहा कि आप हिंदू हैं ही नहीं. इसी बीच कांग्रेस सांसद राहुल को टोकते हुए पीएम ने कहा कि आपके बयान से हिन्दुओं को आहत पहुंची है. पूरे हिंदू समाज को हिंसक कहना बहुत ही गंभीर मामला है.
राहुल गांधी की टिप्पणी पर अमित शाह ने दिया जवाब
राहुल गांधी को जवाब देते हुए अमित शाह ने कहा कि शोर शराबा करके इस बात को छिपाया नहीं जा सकता है. विपक्ष के नेता ने कहा है कि जो अपने आप को हिंदू कहते हैं वो हिंसा की बात करते हैं, हिंसा करते हैं. राहुल गांधी को शायद ये मालूम नहीं है कि देश में करोड़ों लोग अपने आप को गर्व से हिंदू कहते हैं. क्या वो सभी लोग हिंसा की बात करते हैं या हिंसा करते हैं. अमित शाह ने कहा कि हिंसा की भावना को किसी धर्म के साथ जोड़ना सदन में संवैधानिक पद पर बैठे हुए व्यक्ति को माफी मांगनी चाहिए.
वीर अब्दुल हमीद का अनुसरण करें युवा, संघ प्रमुख ने परमवीर चक्र विजेता को दी श्रद्धांजलि
जानें क्या था पूरा मामला…
राहुल गांधी ने कहा कि हमारे महापुरुषों ने अहिंसा ओर भय को ख़त्म करने की बात कही. लेकिन, जो लोग खुद को हिंदू कहते है वे केवल हिंसा, घृणा ओर असत्य की बात करते हैं. राहुल गांधी ने कहा कि आप हिंदू है ही नहीं. इसी बीच पीएम मोदी ने खड़े होकर कहा कि सम्पूर्ण हिंदू समाज को हिंसक कहना गंभीर मामला है.
इसका जवाब देते हुए राहुल गांधी ने कहा- नरेंद्र मोदी पूरा हिंदू समाज नहीं है. बीजेपी पूरा हिंदू समाज नहीं है. RSS पूरा हिंदू समाज नहीं है. ये BJP का ठेका नहीं है.