एक्जिट पोल्स में एनडीए गठबंधन को मिल रहा बहुमत
4 जून को चुनाव परिणाम घोषित होंगे.
देशभर में लोकसभा चुनाव के लिए मतदान के बाद तमाम एक्जिट पोल्स आने लगे हैं. 2024 लोकसभा चुनाव के 7वें चरण के मतदान का आज यानी शनिवार को समापन हो गया. वहीं 4 जून को चुनाव परिणाम घोषित होंगे. इससे पहले तमाम एग्जिट पोल के अनुसार एनडीए गठबंधन को बहुमत मिलने का अनुमान बताया जा रहा है. भाजपा को भी 320-370 सीट मिलने का अनुमान है. बता दें कि मतदान समाप्त होने के बाद यह आंकड़े तमाम मीडिया चैनलों ने जारी किये हैं. जबकि विपक्षी दलों के इंडिया अलायंस को 125 से 150 सीटें मिलने का अनुमान जताया गया है. वहीं दूसरी ओर इंडिया गठबंधन के नेता इसे भाजपा का एक्जिट पोल बताया है और बहुमत के साथ सरकार बनाने का दावा किया है.
Also Read : एक्जिट पोल के टीवी डिबेट में शामिल होगा इंडिया, खोलेंगे भाजपा की पोल
एग्जिट पोल के मुताबिक नतीजे:
-इंडिया न्यूज-पोलस्ट्रैट के एग्जिट पोल में एनडीए के लिए 371 सीटों का अनुमान है. जबकि इंडिया को 125 सीटें मिलती दिख रही हैं. अन्य को 47 सीटें मिल सकती हैं.
-रिपब्लिक-PMARQ के एग्जिट पोल में बीजेपी प्लस को 359 सीटें मिलती दिखाई गई हैं. जबकि कांग्रेस की लीडरशिप वाले इंडिया अलायंस के लिए 150 सीटों का अनुमान जताया गया है.
-इंडिया न्यूज-डी डायनामिक्स के एग्जिट पोल में बीजेपी प्लस (NDA) को 371 सीटें मिलने का अनुमान जताया गया है. इंडिया अलायंस को 125 सीटें मिलने का अनुमान है.
-रिपब्लिक भारत मैट्रिज के एग्जिट पोल में एनडीए को 368 सीटें मिलने का अनुमान है. जबकि इंडिया गठबंधन 125 सीटें जीत सकती है.
-न्यूज नेशन के एग्जिट पोल में एनडीए को 342 से 338 सीटें मिलती दिख रही हैं. जबकि इंडिया अलायंस को 153-169 सीटें मिलने का अनुमान जताया गया है. अन्य पार्टियों को 21-23 सीटें मिल सकती हैं.
-SAAM-जन की बात के एग्जिट पोल में BJP प्लस यानी एनडीए को 377 सीटें पर जीत का प्रिडिक्शन है. इंडिया अलायंस को 151 सीटें मिलती दिख रही हैं.
-SAAM-जन की बात के एग्जिट पोल में BJP प्लस यानी एनडीए को 377 सीटें पर जीत का प्रिडिक्शन है. इंडिया अलायंस को 151 सीटें मिलती दिख रही हैं.
-इंडिया टीवी-CNX के एग्जिट पोल के मुताबिक एनडीए को 371-401 सीटें मिलती दिख रही है. वहीं इंडिया अलायंस को 109 से 139 सीटें मिल सकती हैं. अन्य के खाते में 28-38 सीटें जा सकती हैं.
-दैनिक भास्कर के एग्जिट पोल में NDA को 281 से 350 सीटें मिलने का अनुमान है. जबकि इंडिया के लिए 145 से 201 सीटों का अनुमान जताया गया है. अन्य पार्टियों के खाते में 33 से 49 सीटें जा सकती हैं.
400 पार के नारे के करीब
भाजपा प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में लगातार तीसरा कार्यकाल के आशा के साथ एनडीए गठबंधन ने चुनाव लड़ा वहीं इसके लिए भाजपा ने एनडीए के लिए इस बार 400 पार सीट का लक्ष्य रखते हुए नारा दिया था. दूसरी ओर इंडिया गठबंधन पूरी ताकत के साथ सरकार बनाने के लिए एकजुट होकर प्रचार करता दिखा है. वहीं इंडिया गठबंधन से भी बदलाव होने का दावा किया जा रहा है.
Also Read : हाईप्रोफाइल सीट वाराणसी में 56.35 फीसदी हुआ मतदान
2014 में एक्जिट पोल के नतीजे और वास्तविक नतीजों में अंतर
साल 2014 के लोकसभा चुनाव में अधिकतर एग्जिट पोल में भाजपा के नेतृत्व वाले एनडीए के सत्ता में आने की भविष्यवाणी की गई थी. हालांकि अधिकतर पोल्स में यह संख्या 300 सीटें तक की ही थी जबकि असली में आए नतीजों में एनडीए ने भारी बहुमत हासिल किया. एनडीए को 336 सीटें और यूपीए को मात्र 60 सीटें मिलीं. इनमें से बीजेपी ने 282 और कांग्रेस ने 44 सीटें जीतीं.
इंडिया टुडे-सिसेरो से एक्जिट पोल के जरिए एनडीए को 272 सीटें मिलने का अनुमान लगाया था. जबकि न्यूज 24-चाणक्य ने 340 सीटें मिलने की बात कही थी. वहीं सीएनएन-आईबीएन-सीएसडीएस ने एनडीए को 280 सीटें, टाइम्स नाउ ओआरजी ने 249 सीटें, एबीपी न्यूज-नीलसन ने 274 सीटें, एनडीटीवी-हंसा रिसर्च ने 279 सीटें मिलने की भविष्यवाणी की थी.
2019 में एक्जिट पोल के नतीजे और वास्तविक नतीजों में अंतर
वर्ष 2019 में औसतन 13 एग्जिट पोल ने एनडीए की संयुक्त संख्या 306 और यूपीए की 120 बताई थी. फिर से एनडीए के प्रदर्शन को कम करके आंका गया जिसने चुनाव में कुल 353 सीटें जीतीं. यूपीए को 93 सीटें पर ही जीत मिली. इनमें से बीजेपी ने 303 और कांग्रेस ने 52 सीटें जीतीं.
साल 2019 में भाजपा को इंडिया टुडे-एक्सिस ने 339-365 सीटें मिलने का अनुमान लगाया था. न्यूज 24-टुडेज चाणक्य ने 350 सीटें, न्यूज18-आईपीएसओएस ने 336 सीटें, टाइम्स नाउ वीएमआर ने 306 सीटें, इंडिया टीवी-सीएनएक्स ने 300 सीटें और सुदर्शन न्यूज़ ने 305 सीटों पर भाजपा लीड एनडीए के जीतने की भविष्यवाणी की थी.