दिल्ली से आया फरमान, बनारस भाजपा में हड़कम्प
मंत्री से लेकर संतरी तक हर बूथ के घरों तक प्रचार के लिए निकल पड़े
वाराणसी में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के चुनावी मोर्चे पर अब किसी प्रकार की ढिलाई बर्दाश्त नहीं की जाएगी. इसकी निगरानी दिल्ली से हो रही है. अब तक हो रहे कागजी दौड़-भाग के दिन लद गए. दिल्ली से आए फरमान के बाद बनारस भाजपा में हड़कम्प मच गया है. स्थानीय संगठन की परीक्षा जीत की मार्जिन को लेकर है. यदि फेल हुए तो बहुतों का राजनीतिक सफर संकट में पड़ जाएगा. इस फरमान के बाद हर कोई अति सक्रिय हो गया है. राष्ट्रीय महामंत्री सुनील बंसल के निर्देशों के अनुपालन में मंत्री से लेकर संतरी तक लग गए हैं. शहर से लगायत गांव तक हर बूथ पर जा रहे हैं. घर-घर दस्तक देकर पीएम मोदी के रोड शो का निमंत्रण दे रहे हैं. हालत यह है कि हर किसी में अपने को ज्यादा कर्मठ दिखाने की होड़ मच गई है.
पीएम मोदी का मानना है कि तब तक हर बूथ कार्यकर्ता जिम्मेदारी नहीं उठाएगा तब तक किसी भी सीट पर जीत आसान नहीं होती है. पीएम के इसी मंत्र को रोड शो में भी लागू किया जा रहा है. बूथ कार्यकर्ताओं को महत्वपूर्ण मोर्चे पर लगाया जा रहा है.
Also Read : बनारस के कुछ इलाकों में बारिश के चलते लोगों को मिली राहत
लोक कलाकारों से सजेगा मंच, बिखरेगी माटी की खूश्बू
पीएम मोदी के रोड शो में काशी की विशेषता को तरजीह दी जा रही है. मसलन, विभिन्न जाति-धर्म व समुदाय की बसावट को लेकर काशी को लघु भारत भी कहा जाता है. यही इस रोड शो का थीम बनाया गया है. इसी आधार पर पूरा इवेंट सजाया जा रहा है. रोड शो में जितने भी मंच बनेंगे उसे विभिन्न जाति-धर्म व समुदाय के लोक कलाकारों से सुशोभित किया जाएगा. उनकी वेश-भूषा भी पारंपरिक होगी. गंगा किनारे से गुजर रहे रोड शो के रूट पर इवेंट के मंचों से जब गीत, संगीत व नृत्य की त्रिवेणी बहेगी तो पूरे वातावरण में काशी के माटी की खूशबू बिखरती नजर आयेगी.
12 तक हर घर तक पहुंच जाएगा न्योता
सुनील बंसल के निर्देशानुसार संगठन ने कार्य प्रारंभ कर दिया है. 10 मई से मंत्री, विधायक, महापौर, नगर पंचायत अध्यक्ष, जिला पंचायत अध्यक्ष, पार्षद, जिपं सदस्य, ग्राम प्रधान आदि सभी घर-घर निमंत्रण देने के लिए सड़कों पर उतर जाएंगे. बूथ कार्यकर्ता भी साथ होंगे. बूथ पर बैठकें होंगी. इसके बाद न्योता बांटने के लिए टोलियां निकल जाएंगी. शहर के हर बाजारों में जनप्रतिनिधि खुद व्यापारियों, दुकानदारों से मिलेंगे. रोड शो को एतिहासिक बनाने के लिए निमंत्रित करेंगे.