नामी कम्पनियों में नौकरी दिलाने के नाम पर फर्जी तरीके से विज्ञापन कर युवक और युवतियों से रूपये लेने वाले दो जालसालों को एसओजी और शिवपुर पुलिस ने शुक्रवार को गिरफ्तार कर लिया. इन जालसाजों में एक युवक और एक युवती हैं. पुलिस ने मुखबिर की सूचना पर इन्हें भोजूवीर पंचक्रोशी मार्ग से पकड़ा है. पुलिस ने इनके कब्जे से दो लैपटाप, एडाप्टर, पांच मोबाइल फोन, पांच की पैड मोबाइल, दो बैंक के पासबुक, एक बैनर, करीब तीन हजार पम्फलेट, रजिस्टर, नेमप्लेट, फर्जी ज्वाइनिंग लेटर आदि बरामद किये हैं.
Also Read: रायबरेली में राहुल का नामाँकन, परिवार व खड़गे रहे मौजूद
शुक्रवार को पुलिस लाईन के नवीन सभागार में पुलिस उपायुक्त अपराध ने मामले का खुलासा किया. बताया कि पकड़े गये जालसाजों में नितिन कुमार उपाध्याय और रेशमा हैं. नितिन उत्तर पूर्वी दिल्ली के जयप्रकाश नगर गोंडा गढ़ी मेड़ू का रहनेवाला है. लेकिन उसका मूल पता सुल्तानपुर जिले के चांदा थाना क्षेत्र के अनापुर भीखीपुर है. जबकि रेशमा वाराणसी के लालपुर थाना क्षेत्र के हुकुलगंज की निवासिनी है.
नामी कम्पनियों में नौकरी का दिया जाता था झांसा, देते थे फर्जी ज्वाइनिंग लेटर
पुलिस ने बताया कि दोनों विभिन्न कम्पनियों जैसे पारले जी, बिस्लरी, अमूल डेयरी और एयरपोर्ट पर नौकरी दिलवाने का पम्फलेट छपवा कर प्रचार करते हैं. इसके बाद पम्फलेट पर छपे मोबाइल नम्बर पर बेरोजगार इनसे सम्पर्क करते हैं. बातचीत के दौरान दोनों जालसाज बेरोजगारों का मार्कशीट और अन्य कागजात व्हाट्सअप पर मंगाकर उन्हें नौकरी दिलाने का भरोसा देकर उनसे रूपये ले लेते थे. फिर फर्जी ज्वाइनिंग लेटर व्हाट्सअप पर भेज देते थे. यही नहीं इन जालसाजों ने बकायदा आफिस खोला था और उसमें छह से सात हजार रूपये पर चार लड़कियों को दो महीने से नौकरी पर रख लिये थे. जबकि इनकी कम्पनी कहीं रजिस्टर्ड नही है. पुलिस की पूछताछ में दोनों जालसाजों ने बताया कि कम समय में अधिक रूपये कमाने के लालच में उन्होंने कम्पनी खोल ली और बेरोजगारों को झांसा देकर उनसे रूपये वसूलने का धंधा शुरू कर दिया. उनके जाल में फंसे शिकार से रूपये वह अपने खाते में या अपने आफिस में काम करनेवाले नौकरी चंदौली निवासी संदीप के खाते में मंगवाते थे. कभी-कभी नितिन उपाध्याय अपने पिता के खाते में रूपये मंगवा लेता था.
गिरफ्तार करनेवाली पुलिस टीम
इन्हें गिरफ्तार करनेवाली पुलिस टीम में एसओजी प्रभारी मनीष कुमार मिश्रा, शिवपुर थाना प्रभारी रविशंकर त्रिपाठी, एसआई गौरव कुमार सिंह, विनोद विश्वकर्मा, शेषनाथ गोंड, जितेंद्र गुप्ता, भरत चौधरी, हरिकेश कुमार यादव, गौरव सिंह, कांस्टेबल चंद्रभान, ब्रह्मदेव, आलोक मार्य, मयंक त्रिपाठी, दिनेश कुमार, महिला कांस्टेबल नीलम देवी, किरन पासवान आदि रहीं.